असल बात, दुर्ग दुर्ग जिला मुख्यालय में संचालित प्रयास आवासीय विद्यालय दुर्ग, पिनकापार संचालित हैं। उक्त विद्यालय में कक्षा 9वीं से 12वीं तक...
असल बात, दुर्ग
दुर्ग जिला मुख्यालय में संचालित प्रयास आवासीय विद्यालय दुर्ग, पिनकापार संचालित हैं। उक्त विद्यालय में कक्षा 9वीं से 12वीं तक विद्यार्थियो को निःशुल्क अध्ययन के साथ ही साथ कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। प्रयास आवासीय विद्यालय दुर्ग, पाटन, पिनकापार के कक्षा 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ठ रहा ।
प्रयास आवासीय विद्यालय दुर्ग के कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम 100%, पाटन का 99% व पिनकापार 99% तथा 12वीं का परीक्षा परिणाम 85% रहा । प्रयास आवासीय विद्यालय दुर्ग के कक्षा 10वीं के छात्र बिटटू कुशवाहा पिता श्री कमलेश कुशवाहा ( कृषक ) ग्राम - नमारीकला चांदो, जिला - बलरामपुर का 97.83% के साथ प्रावीण्य सूची में 9 वां स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार प्रयास आवासीय विद्यालय पिनकापार बालोद की छात्रा कु. भूमिका साहू पिता श्री मनोज कुमार (कृषक) व माता आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ग्राम - मातेखेड़ा छुरिया राजनांदगांव निवासी का 97.66% के साथ प्रावीण्य सूची में 10 वां स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं जिला प्रशासन को गौरवान्वित किया। अध्यापन एवं परीक्षा की तैयारी में श्री अभिजीत सिंह कलेक्टर दुर्ग के मार्गदर्शन, श्री हेमन्त कुमार सिन्हा सहायक आयुक्त के निर्देशों एवं सहयोग से तथा श्री आशीष गुप्ता प्रशासकीय अधिकारी के नियंत्रण एवं कोचिंग हेतु चयनित संस्था के सहयोग से उच्च अंक प्राप्त करने में विद्यार्थी सफल हुए है।
कलेक्टर महोदय एवं सहायक आयुक्त व प्रशासकीय अधिकारी द्वारा समस्त छात्र / छात्राएं व विद्यालय परिवार को उत्कृष्ठ परिणाम के लिए शुभकामनाएँ दिये है ।
असल बात, दुर्ग