असल बात न्यूज सरकार जनता की है, इसलिए उनकी समस्याओं को सुनने उनके पास आई है - विधायक ललित सुशासन शिविर का समापन डुंडेरा में रिसाली। प्रदेश ...
असल बात न्यूज
सरकार जनता की है, इसलिए उनकी समस्याओं को सुनने उनके पास आई है - विधायक ललित
सुशासन शिविर का समापन डुंडेरा में
रिसाली। प्रदेश की विष्णू सरकार जनता के लिए समर्पित है। यह सरकार जनता की है। सरकार की मंशा है कि हर कार्य पारदर्शिता से हो। जनता की मांग और शिकायत का निराकरण सही समय पर हो इसलिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। नगर पालिक निगम रिसाली द्वारा आयोजित सुशासन शिविर में उक्त बाते दुर्ग ग्रामीण विधायक व केन्द्रीय मंत्री दर्जा प्राप्त ललित चंद्राकर ने कही।
दुर्ग विधायक ललित चंद्राकर ने शिविर में कहा कि वे जनता के सेवक है। उन्हे आम नागरिकों ने चुनकर भेजा है। ऐसे में उनका दायित्व है कि वे जनता के लिए समर्पित रहे। उन्होंने अधिकारी-कर्मचारियों से भी कहा कि वे जनता के लिए अपना व्यवहार नरम रखे। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष शैलेन्द्र साहू, पार्षद खिलेंद्र चंद्राकर, रोहित धनकर, हरिश्चन्द्र नायक, व मंडल अध्यक्ष राजू जंघेल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के आरंभ में आयुक्त मोनिका वर्मा ने शिविर के उद्देश्यों और नागरिकों की समस्याओं व मांगों पर प्रकाश डाला।
दुर्ग ग्रामीण विधायक व महापौर ने शिविर में लाभान्वित हितग्राही से मुलाकात की। गोदभराई रस्म में शामिल हुए। हितग्राही देव कुमारी, रोशनी बाघ, ख़ेमीन , जागृति देवांगन शामिल थी। वहीं सुपोषण टोकरी जीयांश,तोषित, तुषार साहू, आदित्य टंडन को देकर परिजनों से मुलाकात की।