Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


साफ-सफाई के लिए आवश्यक संसाधन एवं उपकरण खरीदने के लिए सलाहकार समिति के सदस्यों ने विचार विमर्श किया

असल बात न्यूज  साफ-सफाई के लिए आवश्यक संसाधन एवं उपकरण खरीदने के लिए सलाहकार समिति के सदस्यों ने विचार विमर्श किया भिलाईनगर। नगर पालिक निगम ...

Also Read

असल बात न्यूज 

साफ-सफाई के लिए आवश्यक संसाधन एवं उपकरण खरीदने के लिए सलाहकार समिति के सदस्यों ने विचार विमर्श किया

भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई में और बेहतर ढंग से साफ-सफाई हो इसके लिए बैठक आहूत की गई। जिसमें चर्चा की गई कि साफ-सफाई के जो उपकरण है, वह पुराने हो गये है। नये उपकरण किस प्रकार के हो, जिससे अधिक से अधिक लोगो को सफाई की सुविधा मिल सके और वार्डो की साफ-सफाई बेहतर ढंग से हो सके। सलाहकार समिति के अध्यक्ष लक्ष्मीपति राजू ने सलाहकार समिति के सदस्यों से चर्चा के दौरान बताया कि हम सबको यह ध्यान रखना है कि कौन-कौन सी सामग्री खरीदी जाए। जिससे हमारे वार्डो के नागरिको को सुविधा प्राप्त हो सके, सफाई अच्छी हो। 15वें वित्त आयोग से उक्त कार्य हेतु राशि प्राप्त हुई है, जिसका हम उपयोग कर सकते है।

सलाहकार समिति के सदस्यो ने सुझाव दिया कि प्रमुख रूप से जे.सी.बी., डम्पर, चैन माउन्टेन, ई-रिक्शा, बेलिंग मशीन, एस.एल.आर.एम. सेंटर हेतु सेक्शन युनिट मशीन, कम्पेक्टर आदि क्रय करेगें, तो इसकी आवश्यकता वार्डो में रहती है। इसके कमी के कारण सफाई में दिक्कत हो रही है। गौरतलब है कि सलाहकार समिति के माध्यम से सुझाव प्राप्त होते है। उसके बाद महापौर परिषद के समझ विचारार्थ रखा जाता है, वहां पर एमआईसी सदस्यों द्वारा गहन विचार विमर्श के बाद प्रस्ताव को स्वीकार एवं अस्वीकार किया जाता है। सलाहकार समिति के माध्यम से भेजना एक वैधानिक प्रक्रिया है। 

सलाहकार समिति की बैठक में सदस्य पी के श्याम सुंदर राव, ईश्वरी नेताम, एम लक्ष्मी गोपाल, सरिता देवी, उमेश कुमार, के जगदीश, स्वच्छता समिति के सदस्य एवं निगम स्वास्थ्य अधिकारी एवं सचिव जावेद अली, प्रभारी सहायक अधीक्षक राजेश पालवे आदि उपस्थित रहे।