Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


आपराधिक मानववध के 4 आरोपी गिरफ्तार

असल बात न्यूज  आपराधिक मानववध के 4 आरोपी गिरफ्तार मामूली बात पर गाली गलौज कर घटना को दिया अंजाम  24 घण्टे के अंदर दबिश देकर आरोपियों को गिरफ...

Also Read

असल बात न्यूज 

आपराधिक मानववध के 4 आरोपी गिरफ्तार

मामूली बात पर गाली गलौज कर घटना को दिया अंजाम 

24 घण्टे के अंदर दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

               

दुर्ग। प्रार्थिया श्रीमती शांति खुटियारे उम्र 59 साल सा. ग्राम छाटा रिपोर्ट दर्ज करायी कि रात करीब 08.30 बजे इसका लड़का हरकिशन बस्ती तरफ से अपनी मोटर सायकल से घर की तरफ आ रहा था। हमारे पडोस में रहने वाली नुपुर अपने बच्चे एवं पति व दोनों देवर के सांथ रोड में बैठी थी। हरकिशन उसके बगल से मोटर सायकल चलाते हुए निकला तो नुपुर घटे उसे बोली कि अरे तू गाडी कैसे चला रहा है, मेरे बच्चे को मार डालेगा क्या कहकर गाली गलौज करने लगी। उसके पीछे नुपूर का पति शंकर, शंकर के भाई प्रदीप और ज्ञानेश्वर भी आ गये। प्रदीप स्टील का पाइप तथा शंकर और ज्ञानेश्वर हांथ में डंडा लेकर मेरे घर के दरवाजे के सामने हरकिशन का कालर पकडकर खींचते हुए बेदम मारपीट करने लगें और रोड किनारे बनी पक्की नाली मे जोर से ढकेल दिया। उनके मारपीट करने व ढकेलने से हरकिशन बेहोश जैसा हो गया तो चारो वहां से चले गये। प्रार्थीया अपने बहू सोनी के सांथ हरकिशन खुटियारे को नाली से उठाकर घर लाये और घर अंदर पलंग में सुला दिये। हरकिशन को खाना खाने के समय उठाये तो नही उठा कोई आवाज नही दिया फिर उपचार कराने अस्पताल ले गये थे। बाद में पता चला कि हरकिशन को अदरूनी चोंट के कारण मृत्यु हो गई है कि रिपोर्ट पर थाना उतई में अपराध के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपीगण का पता हेतु टीम रवाना किया गया जो आरोपी शंकर घटे  उम्र 30 साल, श्रीमति नुपुर घटे उम्र 25 साल, प्रदीप भोगरे उम्र 20 साल, ज्ञानेश्वर भोगरे उम्र 24 साल हिरासत में लेकर कडाई से पुछताछ किया गया जो अपना जुर्म करना स्वीकार किये । आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

उक्त  कार्यवाही में थाना प्रभारी उत ईनिरीक्षक विपिन रंगारी, उप निरी. कमल सिंह सेंगर उप निरी. प्रमोद कुमार सिन्हा, प्र.आर. महेश देवांगन आर. धुवनारायण चंद्रकार,  राजीव दुबे,  दुष्यंत लहरे , हुलेश्वर साहू, मुकेश यादव, दिलीप सिदार लक्ष्मी नारायण,शिखर भट्ट, म.आर. पूजा सोनकर,  बिंदु भाले की भूमिका उल्लेखनीय रही ।