असल बात न्यूज आयुर्वेदिक अस्पताल में विगत 15 वर्षो से संविदा डाक्टर के पद पर पदस्थ था व वही शासकीय आवास में रहता था ने की आत्महत्या प्रक...
असल बात न्यूज
आयुर्वेदिक अस्पताल में विगत 15 वर्षो से संविदा डाक्टर के पद पर पदस्थ था व वही शासकीय आवास में रहता था ने की आत्महत्या
प्रकरण में रिपोर्ट दर्ज कर जांच में लिया गया
भिलाई। सूचक रोहित कुमार राजपूत निवासी सूर्या नगर केम्प 2 भिलाई के द्वारा प्रात 06.15 बजे सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया है कि उसका मामा ससुर डा. बोधेश कुमार (बी के राठौर)पिता स्व टीकम सिंह राजपूत उम्र 55 साल पता गिरधारी नगर दुर्ग उसके घर को आया था कि रात्रि 11.00 बजे खाना खाने के बाद कमरे में सोने चला गया। सुबह 05.00 बजे उसे उठाने जाने पर फांसी पर लटका था। सूचना पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। मृतक का शव पंचनामा पी एम कार्यवाही बाद अंतिम संस्कार परिजन के सुपुर्द किया गया है। मृतक द्वारा अपने सोसाईड नोट में विडियो बनाने के संबंध में लेख किया गया है। मृतक ग्राम पुरी, थाना चारामा जिला कांकेर के आयुर्वेदिक अस्पताल में विगत 15 वर्षो से संविदा डाक्टर के पद पर पदस्थ था व वही शासकीय आवास में रहता था। प्रकरण में रिपोर्ट दर्ज कर जांच में लिया गया है।