Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


रात में डीजल डालकर घर को स्वाहा कर देने की कोशिश करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, आठ एबचारी बालक भी किए गए हैँ गिरफ्तार

* घर में डीजल डालकर आग लगाने का किया गया प्रयास * चाकु लहराकर लोगों को किया आतंकित * आरोपियों को किया गया गिरफ्तार*  * **पुलिस की त्वरीत कार...

Also Read


* घर में डीजल डालकर आग लगाने का किया गया प्रयास

* चाकु लहराकर लोगों को किया आतंकित

* आरोपियों को किया गया गिरफ्तार* 

* **पुलिस की त्वरीत कार्यवाही में दो आरोपी व आठ अपचारी बालकों को  किया गया गिरफ्तार बालकों को किया गया* 

* *आरोपियों को किया गया जेल दाखिल* 

 भिलाई .

असल बात news.                      

रात में डीजल ललकार घर में आग लगाने जा रहे और चाकू लहराकर लोगों को आखनित करने आरोपियों को सुपेला पुलिस में गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में 8 apchari बालक भी शामिल है.

       प्राप्त जानकारी के अनुसार  प्रार्थिया संजू तिवारी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि  उस का भाई रोहित तिवारी व उसका दोस्त राजा बिल्ली दोनो राहुल सिंह को चाकु मार किया था  जिसका उपचार बीएम शाह अस्पताल में चल रहा है। 30 अप्रैल को रात में लगभग 11.45 बजे अपने घर में सो रही थी तभी डीजल की बदबु और घर के बाहर चिल्लाने की आवाज आई तो घर के बाहर निकलकर देखी तो आस-पास के 10-12 लोग जिसमें कुछ लोग हांथ में डीजल कंटेनर लिये थे ।चार लोगों के हांथ में चाकु, गप्ती चापड़, लेकर लहरा रहे थे व कुछ लोग डीजल से आग लगाने के लिये अन्य वस्तुयें  रखकर आक्रामक रूप से एकत्रित होकर सभी को मारने के लिये बोल रहें थे कि तुम लोगों ने राहुल भाई को मारा है हमें बजरंगी भाई व टकला ने तुम सब को जलाकर खत्म करने एवं मारने भेजा है, आज सभी लोगों को आग लगाकर भस्म कर देंगे और घर में डीजल डालकर आग लगा दिये,  शोर सुनकर मोहल्ले वाले निकले तो वे सभी लोग फरार हो गये ।

प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना सुपेला में अपराध क्रं. 503/2025 धारा 328(जी), 62, 190(3), बीएनएस, 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम किया गया ।  पुलिस टीम द्वारा आगजनी करने वाले व हथियार दिखाकर कर दहशत फैलाने वाले आरोपियों  की पतासाजी कर 1. अनीष यादव  2. सोनू यादव, व अन्य 8 अपचारी बालक को घटना के दो घंटे के भीतर घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया एवं घटना में प्रयुक्त चाकू, डीजल का जरकिन विधिवत जप्त कर आरोपियों को जेल दाखिल किया गया है।

         इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला उनि मनीष वाजपेयी, उनि दीपक  चौहान,  सउनि मोतीराम खुर्से, आरक्षक सुर्या एवं एण्टी क्राइम की टीम की भूमिका  रही।