Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


  छत्तीसगढ़ . असल बात न्यूज़.  आम लोगों की प्रत्येक मनोकामना पूरी करने वाले आराध्य देव संकटमोचन हनुमान जी का जयंती उत्सव आज हर जगह अत्यंत धू...

Also Read

 छत्तीसगढ़ .

असल बात न्यूज़. 

आम लोगों की प्रत्येक मनोकामना पूरी करने वाले आराध्य देव संकटमोचन हनुमान जी का जयंती उत्सव आज हर जगह अत्यंत धूमधाम से मनाया जा रहा है. मंदिरों को एक दिन पहले से खूब सजावट की गई थी तथा आज दिन भर विधिवत पूजा पाठ का कार्यक्रम चलता रहा.मंदिरों में घंटियों की गूंज दिन भर गुंजायमान होती रही हर जगह चौक चौराहा हो और मुख्य मार्गो को भी तोरण से सजाया गया था. पूरा वातावरण अत्यंत भक्ति पूर्ण और धार्मिक नजर आ रहा था. इस अवसर पर जगह-जगह भव्य शोभा यात्रा निकाली गई.हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. हनुमान जी के भक्तों में जहां जैसी श्रद्धा थी वहां वैसे उन्होंने भोग लगाया और अपनी ichch😁 के अनुसार भंडारे का आयोजन किया.दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने भी विभिन्न मंदिरों में पहुंचकर विधिवत पूजा की, धार्मिक अनुष्ठान में हिस्सा लिया तथा क्षेत्र के खुशहाली और समृद्धि की प्रार्थना की.उन्होंने एक दिन पहले विभिन्न धार्मिक केदो पर पहुंचकर वहां हनुमान जयंती की तैयारियों का जायजा भी लिया.

सांसद विजय बघेल सर्वप्रथम अपने निवास के समीप स्थित श्री हनुमान मंदिर में पहुंचे और वहां पूजा अर्चना की. विधिवत पूजा करने के बाद वहां उन्होंने प्रसाद वितरण की व्यवस्था को भी देखा. वहां उन्होंने भगवान श्री हनुमान जी के चरणों में 21 किलो लड्डू चढ़ाया है.


हनुमान जयंती पर शनिवार को जिले में कई कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। स्टेशन चौक स्थित हनुमानप्रेम मंदिर में इस अवसर पर हनुमान जी का विशेष पूजा अर्चना और श्रृंगार किया जाएगा। हनुमानजी को 56 प्रकार का भोग लगेगा।मंदिर के पुजारी पंकज झा शास्त्री एवं सचिव राजू कुमार राज ने बताया कि सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। इधर जलधारी चौक स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर, खादी भंडार नाका स्थित हनुमान मंदिर, आदर्शनगर संकटमोचन मंदिर सहित शहर के विभिन्न हनुमान मंदिरों में भी विशेष पूजा पाठ होगा। हनुमान जयंती को लेकर शहर से गांव तक हनुमान भक्तों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। लोग अपने अपने स्तर से हनुमान जी के पूजा अर्चना के लिए तैयारी में लगे हुए है। स्टेशन चौक स्थित हनुमान प्रेम मंदिर के पुजारी पंडित पंकज झा शास्त्री ने बताया हनुमान जी का जन्मोत्सव वर्ष में दो बार मनाने का कारण ये है कि हनुमान जी का वास्तविक जन्म कार्तिक मास कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि को हुआ। जबकि चैत्र मास पूर्णिमा तिथि में हनुमान जी को जीवन दान मिला था। इसलिए यह दोनों ही तिथि अति महत्वपूर्ण है। पर्व मनाने पर हनुमान जी प्रसन्न होकर सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।







 श्री भद्रेश्वर महाकाल शिव मंदिर सेक्टर 5 

 रेल नगर ओम क्लब दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर 

 बजरंग दल रेल नगर चौराहा हनुमान मंदिर 

 दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर बस स्टैंड चरोदा 

 दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर कुम्हारी