Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


भिलाई पहुंचे "द ग्रेट खली" ने सेक्टर-9 हनुमान मंदिर में किया अभिषेक, कहा-दिव्य शक्ति के दर्शन और भिलाई वासियों के प्रेम से हूं अभिभूत

 भिलाई,असल बात भिलाई नगर, भारतीय WWE दिग्गज "द ग्रेट खली" उर्फ दलीप सिंह राणा को वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन द्वारा सुंदर और व्यवस...

Also Read

 भिलाई,असल बात





भिलाई नगर, भारतीय WWE दिग्गज "द ग्रेट खली" उर्फ दलीप सिंह राणा को वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन द्वारा सुंदर और व्यवस्थित करवाया गया सेक्टर-9 भिलाई के हनुमान मंदिर प्रांगण बेहद पसंद आया। अंडरटेकर को मात देकर डब्ल्यूडब्ल्यूई में देश का नाम रौशन करने वाले खली ने कहा कि विधायक रिकेश ने कुछ दिन पहले ही इस मंदिर का दर्शन मुझे विडियो कॉल पर जैसै ही कराया मैंने हनुमान जन्मोत्सव में भिलाई आने की ठान ली थी। सचमुच पवनपुत्र हनुमान के इस मंदिर में इतनी दिव्य शक्ति है कि अपने दुबई में आज के कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मैं हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या को यहां पहुंचा और मंदिर दर्शन पश्चात मुझे आज इस क्षेत्र के लोकप्रिय और सक्रिय युवा विधायक के साथ बजरंगबली का अभिषेक करने का अवसर मिला जिससे मैं खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। 


हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर सेक्टर-9 मंदिर पहुंच कर खली ने भगवान का दर्शन किया तथा चौक पर आयोजित विशाल भक्तजन समूह के बीच हनुमानजी के अभिषेक कार्यक्रम में सहभागिता निभाई। मंच से उन्होंने युवा शक्तियों से दोनों हाथ उठा कर संकल्प कराया कि सभी लोग किसी बनना प्रकार के नशा से दूर रहते हुए देश और अपने भविष्य के निर्माण में सकारात्मक कदम बढ़ाते रहेंगे। खली ने कहा कि जिस तरह पत्थर तोड़ने जैसे मजदूरी का काम करते हुए मैंने अंडरटेकर तक को पछाड़ने का जज्बा खुद में लाया उसी संघर्ष और परिश्रम की शक्ति का महत्व समझते हुए हमारे युवा साथी हमेशा अपने बेहतर भविष्य के निर्माण और भारतवर्ष का नाम रौशन करने की सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ें। 


द ग्रेट खली ने कहा कि वैशाली नगर के विधायक रिकेश का भी जीवन संघर्षशील ही रहा है। राजनीति के क्षेत्र में 24 साल तक लगातार जनता की सेवा करते रहे तभी आपने उन्हें विधायक बनाया। विधायक बनने के बाद भी रिकेश सेन जितनी मेहनत और अपने भिलाई की चिंता करते हैं उसी का परिणाम है कि उनके आह्वान पर आप सभी और मैं भी यहां पहुंचा हूं। उन्होंने बताया कि आज मुझे दुबई में होना था लेकिन भिलाई वासियों का प्रेम और हनुमानजी की शक्ति ने मुझे भिलाई लाया है। 


रेसलर दलीप सिंह राणा ने कहा कि मैं भगवान श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ आकर धन्य हो गया हूं। पक्का सनातनी होने के नाते मैं भिलाई और छत्तीसगढ़ के लोगों से एक अपील और करूंगा कि कितनी भी परेशानी आ जाए, कोई भी प्रलोभन हो, कभी अपना धर्म न बदलना और न ही लालचवश किसी सनातनी का धर्म परिवर्तन होने देना। मैं प्रभु राम और वीर हनुमान का सच्चा भक्त हूं और सनातनी होने का मुझे गर्व है। 


हनुमानजी का विधायक रिकेश सेन के साथ अभिषेक करने के बाद द ग्रेट खली महाआरती में भी शामिल हुए। विधायक रिकेश सेन और भाजपा जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम देवांगन ने दलीप सिंह राणा को स्मृति चिन्ह भेंट किया। खली ने अंत में भिलाई के लोगों से आह्वान किया कि कल हनुमान जन्मोत्सव के दिन रामायण में हनुमानजी का किरदार निभाने वाले हमारे देश के विश्व प्रसिद्ध पहलवान रहे स्व. दारा सिंह के सुपुत्र विंदू दारा सिंह कल शाम सेक्टर-9 हनुमान मंदिर प्रांगण पहुंच रहे हैं, दुबई जाने की वजह से मैं कल इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पा रहा हूं मगर आप सभी समय पर आकर बजरंगबली के भव्य अभिषेक में सहभागी अवश्य बनें।

असल बात,न्यूज