भिलाई. असल बात news पहलगाम आतंकी कांड को लेकर हर जगह लोगों में आकर व्याप्त है और घटना में शामिल आतंकियों को सरेआम सजा देने की मांग की जा ...
भिलाई.
असल बात news
पहलगाम आतंकी कांड को लेकर हर जगह लोगों में आकर व्याप्त है और घटना में शामिल आतंकियों को सरेआम सजा देने की मांग की जा रही है.भिलाई में गुरु घासीदास सेवा समिति के द्वारा कायरतापूर्ण आतंकी कृत्य के विरोध एवं दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकाला गया.कैंडल मार्च में समाज के सभी लोग शामिल हुए.
समिति के अध्यक्ष बी एल कुर्रे ने इस दौरान कहा कि 22 अप्रैल को आतंकियों ने वहां कायराना कृत्य किया है जिसकी पूरी दुनिया में निंदा की जा रही है.कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में अनेक निर्दोष लोगों की दर्दनाक मृत्यु हुई है।इन निर्दोषों के प्राण तो नहीं लौटाये जा सकते लेकिन आतंकियों को इसका अंजाम जरूर भुगतना पड़ेगा.
शांतिपूर्ण कैंडल मार्च ने सतनाम भवन कैंपस में भ्रमण किया जिसमें महिलाएं और युवा भी बड़ी संख्या में शामिल थे अंत में पहलगाम आतंकी कांड के मृत जनों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
समिति के द्वारा शांति संदेश और समाज की एकता पर जोर देते हुए घटना के विरोध में मानवता के पक्ष में देश के राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा.
शांतिपूर्ण कैंडल मार्च में सर्वश्री समिति के अध्यक्ष बीएल कुर्रे,महासचिव एन के गिलहरे,उपाध्यक्ष उर्मिला भास्कर, सहसचिव टेकराम बंजारे,राजेंद्र महिलागें,दिवाकर गायकवाड, कार्यकारिणी सदस्य योगेश चतुर्वेदी, कामिनी बंजारे,श्रीमती सागर टंडन,, एसआर नौरंगे,सतीश डाहरे,नोहर सिंह ढीढी,देवकुमार जांगड़े,डी डी बंधे, योगेश्वर चतुर्वेदी,आनंद बघेल,शंभू डहरिया,त्रिलोचन डहरिया, संत ज्ञानेश्वर गायकवाड,जोशी जी,पात्रे जी जवाहरलाल कौशल, श्रीमती कृष्णा पात्रे,श्रीमती कामिनी पूरेना, श्रीमती सरोजबाला पाहित सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे.