Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


जिला कलेक्टर के निर्देश पर संयुक्त दल द्वारा कैमिकल इंड्रस्टिज का निरीक्षण किया गया

असल बात न्यूज  जिला कलेक्टर के निर्देश पर संयुक्त दल द्वारा कैमिकल इंड्रस्टिज का निरीक्षण किया गया भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई के औद्योगि...

Also Read

असल बात न्यूज 

जिला कलेक्टर के निर्देश पर संयुक्त दल द्वारा कैमिकल इंड्रस्टिज का निरीक्षण किया गया



भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई के औद्योगिक क्षेत्र के निवासियों की शिकायत थी कि उस क्षेत्र में कैमिकल युक्त पानी बोरिंग से निकल रहा है। जो पीने के योग्य नहीं है, उससे अन्य शारीरिक तकलीफे होने की संभावना है। इसीलिए नगर निगम भिलाई द्वारा बोरिंग के पानी पर रोक लगा दी गई है। सभी जगह पर नियमित सप्लाई पानी प्रदाय किया जा रहा है। आवश्यकता पड़ने पर टैंकरों से भी पानी की प्रतिपूर्ति की जा रही है। शिकायत के आधार पर जिला कलेक्टर अभिजीत सिंह द्वारा संयुक्त दल के माध्यम से कैमिकल इंड्रस्टिज का निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया। आज नगर निगम भिलाई आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय, क्षेत्रीय अधिकारी छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल भिलाई से श्रीमती अनिता सावंत, साइंटिस्ट शिव पटेल एवं आई.आई.टी के प्रोफेसर प्रवेश शुक्ला, सत्यजीत के संयुक्त दल द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में जाकर निरीक्षण किया गया। 

निरीक्षण के दौरान अधिकांश कंपनीयों द्वारा ई.टी.पी. प्वांइट बनाकर रखा गया था। जो नियमित रूप से संचालित होना नहीं पाया गया। क्षेत्रीय अधिकारी छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल भिलाई अनिता सांवत द्वारा संस्थाओ को सतत् रूप से संचालन करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होने कहा भविष्य में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान ई.टी.पी. प्वांइट चालू हालत में नहीं पाये जाने पर संस्था को सील करने की कार्यवाही की जावेगी। निरीक्षण के दौरान तेज कोप इंड्रस्टी के नाली का कुछ हिस्सा छतिग्रस्त पाया गया, जिससे कैमिकल युक्त पानी भू-जल में मिश्रीत होने की संभावना बन रही थी। उसे पर्यावरण अधिकारी द्वारा तत्काल मरम्मत करने को कहा। कुछ उद्योगो द्वारा अन्य उद्योगो से कोल्ड डस्ट आने की शिकायत की गई, जिस पर क्षेत्रीय अधिकारी छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल भिलाई द्वारा साइंटिस्ट श्री शिव पटेल को उन उद्योगो को नोटिस देने हेतु निर्देशित किया गया। 

यह भी देखने में आया कि खटाल संचालको द्वारा गोबर मिश्रीत पानी नालियों में बहाया जा रहा था, इस पर निगम आयुक्त पाण्डेय ने स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली को सभी खटालों को नोटिस देकर शीध्र गोकुल नगर में स्थानांतरित करने हेतु निर्देशित किया। मौके पर ही आई.आई.टी के प्रोफेसर प्रवेश शुक्ला, सत्यजीत द्वारा वहां पानी के पी.एच. की टेस्टिंग की गई। अधिकांश स्थलों पर सही पाया गया, कुछ स्थलों पर असामान्य पाया गया। क्षेत्रीय अधिकारी छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल भिलाई सावंत द्वारा उसे लैब टेस्ट करने हेतु अपने साथ लेकर गई। आयुक्त पाण्डेय द्वारा श्रीमती सावंत को लाईट इंड्रस्टिज का एक सप्ताह के अंदर निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। 

प्रमुख रूप से जिन उद्योगो का निरीक्षण किया गया कापको इंड्रस्ट्रीज, गौरी शंकर इंटरप्राईजेस, श्री इंटरनेशनल व्यापार प्राईवेट लिमिटेड, सूर्या इंडस्ट्रीज, कोल केम, तेज कोक यू-2, रूकमनी वायर्स, एम.पी.तार प्रोडक्ट्स आदि शामिल है। संयुक्त दल द्वारा अलग-अलग इंड्रस्टिी के पानी का सेंपल लिया गया है। जिसका लैब में टेस्ट करने के बाद समिति द्वारा जिला कलेक्टर को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान जोन आयुक्त रवि सिन्हा, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी हेमंत मांझी आदि उपस्थित रहे।