नई दिल्ली,छत्तीसगढ़ . असल बात news. 0 हमारे संवाददाता द्वारा गर्ल्स ट्रैफिकिंग दुर्ग कांड पर संसद में भी आज कई बार भारी चर्चा ...
नई दिल्ली,छत्तीसगढ़ .
असल बात news.
0 हमारे संवाददाता द्वारा
गर्ल्स ट्रैफिकिंग दुर्ग कांड पर संसद में भी आज कई बार भारी चर्चा हुई. सांसद विजय बघेल ने भी शून्य काल के दौरान इस मुद्दे को उठाया.उन्होंने इस मुद्दे पर सवाल उठाते हुए पूछा कि एक नन जबलपुर से आई और दूसरी नन आगरा से आई.आखिर वह यहां क्यों आई थी.इस मुद्दे को उठाने के दौरान उनकी विपक्ष के सदस्यों से तीखी नोंकझोंक तक भी हुई. उन्होंने सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के सांसद खासकर केरल के सांसद इस मुद्दे पर भावनात्मक प्रचार कर रहे हैं और इस तरह से छत्तीसगढ़ की व्यवस्थित और संवेदनशील सरकार के खिलाफ षडयंत्र किया जा रहा है.उन्होंने यहां बोलते हुए सीधे-सीधे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के द्वारा किए गए ट्वीट का भी उल्लेख किया.
सांसद विजय बघेल ने इस मुद्दे को शून्य काल में उठाया था लेकिन उनके बात रखते-रखते यह विषय विपक्ष के सदस्यों के साथ तीखी नोक झोक तक में बदल गया. विपक्ष के कई सदस्य खड़े हो गए और उनकी बातों पर आपत्ति करने लगे.तो उनके पक्ष में सांसद संतोष पांडेय खड़े हो गए और उन्होंने भी नन कांड के विरोध में कुछ बातें कहीं.
सांसद विजय बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की दो बालिकाओं को बहला- फुसलाकर आगरा की तरफ ले जाने की खबर मिली तो बहुत सारे लोग स्टेशन पर इकट्ठा हो गए.वे बच्चियों काफी सहमी हुई थी,डरी हुई थी.और उनमें से एक बच्ची रोने लगी. सांसद श्री बघेल ने कहा कि पूरी छानबीन हुई तो पता चला दो नन हैं,एक जबलपुर से आई थी,एक आगरा से आई थी. आगरा से आने वाली नन छत्तीसगढ़ पहली बार आई थी और वह कहीं नहीं रुकी.सिर्फ सीधे स्टेशन में पर रुकी. इससे कई तरह के प्रश्न उठते हैं.
सांसद विजय बघेल ने इस दौरान कांग्रेस और केरल के सांसदों का उल्लेख किया और राहुल गांधी प्रियंका गांधी के नाम का भी उल्लेख किया तो संसद में शेम-शेम गूंजने लगा. सांसद श्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सुशासित, व्यस्थित और बहुत ही संवेदनशील सरकार काम कर रही है उसके खिलाफ षड्यंत्र चल रहा है.यहां पर दो धर्म के लोगों के बीच में नफरत पैदा करने की कोशिश की जा रही है.इस सब में कांग्रेस के जिम्मेदार सांसदों की भूमिका भी नजर आ रही है. सांसद विजय बघेल के इस वक्तव्य पर विपक्ष के सदस्य हो हल्ला करने लगे. सांसद श्री बघेल ने विपक्ष के सदस्यों से पूछा क्या आप उन नन लोगों को जानते हैं. कहां से आई... आप लोग बिना जानकारी की बात कर रहे हैं.
इस दौरान सांसद श्री बघेल भी उत्तेजित होते नजर आए और उन्होंने विपक्ष के सदस्यों से पूछा कि क्या हम छत्तीसगढ़ की बेटियों की इज्जत को नहीं बचाएंगे... क्या हम अपनी आदिवासी बेटियों की रक्षा नहीं करेंगे... इस दौरान विपक्ष के सदस्य भी खड़े होकर हो हल्ला करते रहे.
अपने विषय पर बोलते हुए सांसद विजय बघेल ने प्रारंभ में कहा कि 25 जुलाई को सुबह-सुबह यह घटना होती है.हमारे छत्तीसगढ़ राज्य के दूरस्थ आदिवासी अंचल के तीन भोली भाली बेटियों को पहले बहला-फुसला कर दुर्ग स्टेशन लाया गया. जहां दो नन मिलती हैं और उन बेटियों को आगरा ले जाने के लिए उन लोगों ने टिकट कटाया. यह बच्चियों बहुत डरी हुई थी.सहमी हुई थी.उनमें से एक बच्ची ने रोते हुए बताया था कि उन्हें जबरदस्ती लाया गया है और वह घर जाना चाहती है. घटना की जानकारी मिलने पर वहां बहुत सारे लोग पहुंच गए. बजरंग दल के लोग भी पहुंचे. वे नन यहां क्यों आई थी. नन पहली बार छत्तीसगढ़ आती है स्टेशन पर रूकती है और बच्चों को ले जाने के लिए टिकट कटाती है.
सदन में इस समय आसंदी पर सभापति श्री दिलीप सैकिया उपस्थित थे.