Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


कबीरधाम पुलिस की पहल लाई रंग, अस्थाई स्कूल के शिक्षक थानू धुर्वे का शिक्षक पद पर चयन

कबीरधाम,असल बात कबीरधाम जिले में पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह (IPS) के नेतृत्व में संचालित सामुदायिक पुलिसिंग की अभिनव पहल अब सकारात्मक...

Also Read

कबीरधाम,असल बात



कबीरधाम जिले में पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह (IPS) के नेतृत्व में संचालित सामुदायिक पुलिसिंग की अभिनव पहल अब सकारात्मक परिणाम देने लगी है। इसी श्रृंखला में थाना तरेगांव अंतर्गत ग्राम बोदा-3 निवासी थानू धुर्वे ने अस्थाई स्कूल में सेवा देते हुए वर्ग-3 शिक्षक पद पर चयनित होकर जिले का गौरव बढ़ाया है। उनका चयन छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में हुआ है।  

शिक्षक बनने के उपरांत थानू धुर्वे ने शनिवार को कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल से सौजन्य भेंट की।  

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने थानू धुर्वे को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से जीवन में सकारात्मक परिवर्तन संभव है और कबीरधाम पुलिस द्वारा संचालित अस्थाई स्कूल तथा ओपन कोचिंग क्लास इसका सशक्त उदाहरण हैं। थानू धुर्वे की सफलता इस बात का प्रमाण है कि यदि सही मार्गदर्शन और सहयोग मिले तो कोई भी मंजिल दूर नहीं।  


वनांचल में शिक्षा की रोशनी
कबीरधाम पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में संचालित अस्थाई स्कूल एवं ओपन कोचिंग क्लास का उद्देश्य सुदूर वनांचल क्षेत्रों के बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना है। इस पहल से न केवल शिक्षा से वंचित बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं, बल्कि वे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर अपने सपनों को भी साकार कर रहे हैं।  

कबीरधाम पुलिस  की दूरदर्शी पहल
पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने कहा कि कबीरधाम पुलिस की यह शैक्षणिक पहल आगे भी सतत रूप से जारी रहेगी और अधिक से अधिक बच्चों को इससे जोड़ा जाएगा, ताकि शिक्षा के माध्यम से उनका भविष्य उज्ज्वल बनाया जा सके।

असल बात,न्यूज