बेमेतरा . असल बात news. नगरीय निकाय के चुनाव में बड़ी जीत मिलने के बाद बेमेतरा आज पूरा भाजपामय नजर आया. पार्टी के द्वारा इस जीत के उपलक्ष्य ...
बेमेतरा .
असल बात news.
नगरीय निकाय के चुनाव में बड़ी जीत मिलने के बाद बेमेतरा आज पूरा भाजपामय नजर आया. पार्टी के द्वारा इस जीत के उपलक्ष्य में विशाल रैली निकाली गई और आम मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया. रैली में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल भी शामिल हुए. रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह आम कार्यकर्ताओं की जीत है. पार्टी ने महिलाओं किसानों मजदूरों के कल्याण के लिए जो कल्याणकारी काम शुरू किया है यह उसकी जीत है..
विजय रैली में क्षेत्र के विधायक डीपेश साहू, पूर्व विधायक अवधेश चंदेल,पार्टी के जिला अध्यक्ष अजय साहू, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, मंडल अध्यक्ष मोंटी साहू भी शामिल हुए. उल्लेखनीय है कि कुल 21 पार्षदों वाली नगर पालिका परिषद में भाजपा के 13 पार्षदों ने जीत हासिल की है. यहां महापौर पद पर भी भाजपा ने जीत हासिल की है. इसके बाद भाजपाई खेमे में खुशियों का वातावरण है.
विजय रैली के अवसर पर पार्टी के विजयी प्रत्याशियों को लड्डुओं से भी तौला गया. स्थानीय लोगों ने नेताओं का रास्ते में पुष्प गुच्छ और नारियल भेंट कर जगह-जगह स्वागत किया. विजय रैली नें पूरे शहर का प्रमाण किया.