Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


भाजपा पंचायती राज के जनादेश को पलटने का षडयंत्र कर रही - दीपक बैज

असल बात न्युज  भाजपा पंचायती राज के जनादेश को पलटने का षडयंत्र कर रही - दीपक बैज पूरी सरकार जिला पंचायत, जनपद सदस्यों को धमकाने और उठाने में...

Also Read

असल बात न्युज 

भाजपा पंचायती राज के जनादेश को पलटने का षडयंत्र कर रही - दीपक बैज

पूरी सरकार जिला पंचायत, जनपद सदस्यों को धमकाने और उठाने में लगी है

कांग्रेस के कार्यकर्ता डरने वाले नहीं है, भाजपा के षड्यंत्रों का मुकाबला करेंगे


रायपुर, भाजपा त्रिस्तरीय चुनाव में पूरी तरह पराजित हो चुकी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि जिला पंचायत में कांग्रेस के 18 जिला अध्यक्ष बनने की स्थिति है। 7 जगह कांग्रेस के समर्थित सदस्य के सहयोग से अध्यक्ष बनने जा रहे है। भाजपा पंचायती राज के जनादेश को पलटने का षडयंत्र कर रही है। चुनाव जीत चुके कांग्रेस समर्थित सदस्यों को जीत का सर्टिफिकेट नहीं दिया जा रहा। भाजपा समर्थित हार चुके प्रत्याशी को जीत का सर्टिफिकेट गलत तरीके से बिना टेबुलेशन के भी दे दिया जा रहा है। जहां पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी और कार्यकर्ता विरोध कर रहे है उनको धमकाया जा रहा है। कांग्रेस के कार्यकर्ता डरने वाले नहीं है और न हार मानने वाले है। भाजपा के षड्यंत्रों का मुकाबला करेंगे।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि बिना बहुमत के भी भाजपा का अध्यक्ष बनाने के लिये कांग्रेस समर्थित सदस्यों पर सरकार द्वारा दबाव बनाया जा रहा है। भाजपा सत्ता का दुरूपयोग कर रही है, कांग्रेस समर्थित सदस्य और जो निर्दलीय कांग्रेस विचारधारा के जीते है उन्हे कलेक्टर एवं एसपी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से उठया जा रहा है और खरीद फरोख्त करने के लिये सदस्यों को चार चक्का गाड़ी देने का आफर दिया जा रहा है। भाजपा के द्वारा इनोवा, फार्चुनर, स्कार्पियो जैसे गाड़ी का लालच दिया जा रहा है। ताकि सदस्यों को भाजपा के पक्ष में लाया जा सके।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि तीनों चरण में कांग्रेस के कुल 234 जिला पंचायत सदस्य चुनाव जीत कर आये है। जनपद पंचायतों एवं सरपंचों के चुनावों में भी कांग्रेस के समर्थित उम्मीदवार भाजपा से अधिक चुनाव जीत कर आये है। जनपद पंचायत में कुल 2932 क्षेत्रों में से  कांग्रेस के 1761 सदस्य चुनाव जीत कर आये है। सरपंचों के 10187 गांवों में से 6985 कांग्रेस समर्थित सरपंच चुनाव जीत कर आये है। ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं ने भाजपा के खिलाफ मतदान किया है।