*कलेक्टर ने समय-सीमा की बैठक में आयोजन के संबंध में दिए निर्देश* कोंडागांव . असल बात news. 25 फरवरी 2025. कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत न...
*कलेक्टर ने समय-सीमा की बैठक में आयोजन के संबंध में दिए निर्देश*
कोंडागांव .
असल बात news.
25 फरवरी 2025.
कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने आज समय-सीमा की बैठक में बस्तर संभाग में आयोजित होने वाले बस्तर पंडुम की तैयारी को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि राज्य शासन द्वारा बस्तर के जनजाति कला एवं सांस्कृतिक धरोहर को पुनर्जीवित करने के लिए बस्तर पंडुम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जनजाति लोक नृत्य, लोक गीत, लोक नाट्य, जनजाति वाद्ययंत्र, जनजाति पेय पदार्थ, शिल्प एवं चित्र कला, जनजाति आभूषण तथा जनजाति पर्व पर आधारित विधाओं पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बस्तर पंडुम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम चरण में विकासखण्ड स्तर पर, द्वितीय चरण में जिला स्तर पर और अंतिम चरण में संभाग स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।
बैठक में स्वच्छता अभियान के तहत जिले के नगरीय निकायों में साफ-सफाई के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश सभी सीएमओ को दिए। साथ ही सभी एसडीएम को स्वच्छता अभियान के प्रगति की नियिमित मॉनिटरिंग करने को कहा। कलेक्टर ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोकथाम के लिए व्यापक अभियान चलाने और उपयोग करते पाए जाने पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रगति की समीक्षा की गई साथ ही नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिले में संचालित गतिविधियों की जानकारी ली। कलेक्टर ने सड़क सुरक्षा और यातायात जागरूकता के लिए भी व्यापक जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अविनाश भोई, ए डी एम श्री चित्रकांत चार्ली ठाकुर एवं श्री डी आर ठाकुर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।