सांसद विजय बघेल ने कार्यकर्ताओं को दिया मंत्र, पार्लियामेंट से पंचायत तक अब भारतीय जनता पार्टी साजा,बेमेतरा. असल बात news. अब पार्लियामेंट...
असल बात news.
अब पार्लियामेंट से पंचायत तक भारतीय जनता पार्टी का मन्त्र देते हुए दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने कार्यकर्ताओं को आह्वान करते हुए कहा है कि विधानसभा,लोकसभा, नगर पालिका से लेकर जिला पंचायत, जनपद पंचायत, सरपंच और पंच सभी के चुनाव में हमारी एक ही पार्टी का उम्मीदवार जीतना चाहिए.इसी से हमारा परिवार पूरा बन सकेगा और हर जगह समुचित विकास हो सकेगा. विकास की कड़ी पूरी कंप्लीट हो सकेगी. उन्होंने कहा कि एक भी कड़ी टूट जाने से विकास पर प्रतिकूल असर पड़ता है. पिछली बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन गई थी.उस समय सबको मालूम है कि केंद्र से योजना स्वीकृत होने के बावजूद लोगों को प्रधानमंत्री आवास के लिए 5 साल तक तरसना पड़ गया था. उन्होंने कहा कि अब कोई भी कड़ी टूटनी नहीं चाहिए. कहीं भी विकास छूटना.नहीं चाहिए.
दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने दुर्ग जिले के साजा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बीजागोंड में कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही है. नगरीय निकाय के चुनाव में इस जिले में भी भाजपा को काफी अच्छी जीत मिली है इसके बाद यहां कार्यकर्ताओं में काफी जोश दिख रहा है. अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव चल रहा है. इसके लिए यहां कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया था.जिसमें क्षेत्र के तमाम वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ सांसद विजय बघेल भी शामिल हुए.
सांसद विजय बघेल ने आगे कहा कि पिछले सरकार में जो लोग थे आप जानते हैं कि उन लोगों ने मस्ती में मस्त होकर सिर्फ अपनी जेब भरने का काम किया. जनता की कुछ चिंता नहीं की. सिर्फ अपने जेब की चिंता की. 5 साल तक लोग एक पक्के आवास के लिए तरसते रह गए. छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी तो उन्होंने संकल्प किया था कि जब तक प्रधानमंत्री आवास का काम शुरू करने की फाइल पर हस्ताक्षर नहीं कर लेंगे तब तक वह अपने सरकारी आवास में नहीं जाएंगे और उन्होंने इस संकल्प को पूरा किया और आज गांव गांव में प्रधानमंत्री आवास के तहत गांव= गांव में पक्का आवास बन रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है वही करती है. कांग्रेस की कथनी और करनी में हमेशा फर्क रहा है.इन्ही विचारों के चलते,कामों के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में फिर से भाजपा की सरकार बनी. और अब तो हर जगह कमल खिला है.
कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोविन्द पटेल, जिला भाजपा बेमेतरा के अध्यक्ष अजय साहू और ओम प्रकाश जोशी इत्यादि वरिष्ठ नेताओ ने भी विचार रखें और सभी ने क्षेत्र क्रमांक 09 खैरझिटीकला से जिला पंचायत प्रत्याशी को श्रीमती प्रीति गोविन्द पटेल को विजयी बनाने की अपील की. मंच पर मंडल अध्यक्ष गुलाब साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष साजा हिमांशु वर्मा, ईश्वर पटेल रोहित राजपूत,सोनू पटेल, प्रत्याशी श्रीमती प्रीति गोविंद पटेल भी उपस्थित थे. अतिथियों का लेखपाल साहू ओंकार बघेल प्रहलाद वर्मा नेतराम साहू खेमराज साहू उत्तम जंगल विनोद बडोरा पूरन साहू, शैलेंद्र साहू दिलीप साहू मीणा राम वर्मा, रामकुमार साहू सोनू वर्मा, टोमन साहू, पुनाराम वर्मा भागवत वर्मा लहर वर्मा हरनूर साहू गोकुल सिंह भरत सिंह पवन यादव इत्यादि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.