कवर्धा,असल बात उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने आज ग्राम पंचायत चचेड़ी से श्रीमती पल्लवी राघवेंद्र तिवारी और ग्राम पंचायत झलमला से श्री ओम प...
कवर्धा,असल बात
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने आज ग्राम पंचायत चचेड़ी से श्रीमती पल्लवी राघवेंद्र तिवारी और ग्राम पंचायत झलमला से श्री ओम प्रकाश चंद्रवंशी को निर्विरोध सरपंच चुने जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।समारोह में उपमुख्यमंत्री ने इन दोनों नए सरपंचों के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और उन्हें विश्वास है कि दोनों अपने-अपने ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों को प्राथमिकता देंगे। उन्होंने आगे कहा कि ग्राम पंचायतों का मजबूत होना राज्य के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने ग्राम पंचायतों के सरपंचों को उनके चुनावी सफर की सफलता पर बधाई दी और उनसे यह भी आग्रह किया कि वे अपने क्षेत्र में सामाजिक और आर्थिक सुधारों के लिए अपनी पूरी मेहनत और समर्पण से काम करें।
वहीं श्रीमती पल्लवी राघवेंद्र तिवारी और श्री ओम प्रकाश चंद्रवंशी ने भी उपमुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे इस सम्मान का पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निर्वहन करेंगे और अपने क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
असल बात,न्यूज



"
"
" alt="" />
" alt="" />


