रायपुर . असल बात न्यूज़. नगर निगम प्रशासन की नीतियां थोड़ी सी भी गड़बड़ा जाती हैं तो पूरे शहर को कचरे के देर और कबाड़ में बदलते देर नहीं लग...
रायपुर .
असल बात न्यूज़.
नगर निगम प्रशासन की नीतियां थोड़ी सी भी गड़बड़ा जाती हैं तो पूरे शहर को कचरे के देर और कबाड़ में बदलते देर नहीं लगती है.यह दृश्य पुराने डीके हॉस्पिटल के पीछे का दृश्य है जिसके समीप ही अब तहसीलदार एवं कार्यालय पालिक मजिस्ट्रेट रायपुर का कार्यालय भी स्थापित हो गया है. पिक्चर में आप देख सकते हैं कि यहां किस तरह से कबाड़ का ढेर लाकर जमा किया गया है और आगे भी जमा किए जाने की आशंका है. यह कबाड़ वाहनों का है. और यह वहां निश्चित रूप से आसानी से यहां नहीं पहुंच गए हैं,वरन, उन्हें निश्चित रूप से किसी क्रेन के सहारे अथवा और अन्य किसी साधन से लाकर पहुंचाया गया होगा और इस तरीके से लाकर जमा कर दिया गया है. फिर से इनकार नहीं किया जा सकता कि इस तरह से यहां कि बेशकीमती जमीन पर अतिक्रमण करने की कोशिश की जा रही है.