Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा महिलाओं को प्रोत्साहित करने का कार्य किया है - अलका बाघमार महापौर

दुर्ग,असल बात देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के 119 वे संस्करण मन की बात कार्यक्रम दुर्ग शहर की नवनिर्वाचित महापौर अलका बाघमार ने वार्ड न...

Also Read

दुर्ग,असल बात


देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के 119 वे संस्करण मन की बात कार्यक्रम दुर्ग शहर की नवनिर्वाचित महापौर अलका बाघमार ने वार्ड नंबर 40 मे पार्षद सरिता चंद्राकर  एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ श्रवण किया |

    मन की बात कार्यक्रम श्रवण के पश्चात  महापौर अलका बाघमार ने कहा कि प्रधानमंत्री जी हमेशा  महिलाओं को प्रोत्साहित करने का ही कार्य करते आए हैं इस बार प्रधानमंत्री जी ने मन की बात कार्यक्रम में इस बार महिला दिवस पर मैं एक ऐसी पहल करने जा रहा जो हमारी नारी शक्ति को समर्पित होगी इस विशेष अवसर पर मैं अपने सोशल मीडिया जैसे एक्स, इंस्टाग्राम के अकाउंट को देश की कुछ इंस्प्रेसिंग वूमेन को एक दिन के लिए सौपने जा रहा हूं | 8 मार्च को अपने कार्य और अनुभवों को देशवासियों के लिए साझा करेंगी | प्लेटफार्म भले ही मेरा होगा लेकिन वहां उनके अनुभव उनके चुनौतियां और उनकी उपलब्धियां की ही बातें होंगी |

   महापौर अलका बाघमार ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में कहा कि एक fit और Healthy Nation बनने के लिए हमें Obesity की समस्या से निपटना ही होगा। एक study के मुताबिक, आज हर आठ में से एक व्यक्ति obesity की समस्या से परेशान है।


बीते वर्षों में Obesity के मामले दोगुने हो गए हैं, लेकिन इससे भी ज्यादा चिंता की बात यह है कि बच्चों में भी मोटापे की समस्या चार गुणा बढ़ गई है।


इसलिए, आप तय कर लीजिए कि हर महीने 10% कम तेल उपयोग करेंगे। आप तय कर सकते हैं कि जो तेल खाने के लिए खरीदा जाता है, खरीदते समय ही अब 10% कम ही खरीदेंगे। ये Obesity कम करने की दिशा में एक अहम कदम होगा।

अपने खान-पान में छोटे-छोटे बदलाव करके, हम हमारे Future को Stronger, fitter और disease-free बना सकते हैं|

असल बात,न्यूज