नगर में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनी महाशिवरात्रि, झांकी देखने उमड़ा जनसैलाब बेमेतरा . असल बात news. महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर नगर मे...
नगर में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनी महाशिवरात्रि, झांकी देखने उमड़ा जनसैलाब
बेमेतरा .
असल बात news.
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर नगर में महाकाल भक्त समिति द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें महाकाल स्वयं भूत-प्रेत और अघोरियों की बारात के साथ नगर भ्रमण पर निकले। यह अनूठी शोभायात्रा माँ भद्रकाली मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों गौरव पथ, महामाया मंदिर, गस्ती चौक सिग्नल चौक परशुराम चौक मे संपन्न हुई।यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की भव्य झांकी के दर्शन किए और श्रद्धा से ‘हर-हर महादेव’ के जयघोष किए। आयोजन में भक्तों की अपार भीड़ उमड़ी, जिन्होंने महादेव के इस दिव्य रूप के दर्शन कर धन्यता महसूस की।
शहर के सिंगनल चौक पर विधायक दीपेश साहू ने कार्यकर्ताओं के साथ फूलों की वर्षा कर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया और नगरवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह पर्व हमें भक्ति, समर्पण और आत्मशुद्धि का संदेश देता है।
विधायक दीपेश साहू ने नगरवासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह पर्व भगवान शिव की भक्ति, समर्पण और आध्यात्मिक ऊर्जा को जागृत करने का पर्व है। उन्होंने कहा, “महाशिवरात्रि हमें जीवन में सच्चाई, धर्म और सेवा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है। भगवान शिव की कृपा से सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति बनी रहे।”
विधायक ने नगर में निकली महाकाल की भव्य शोभायात्रा का स्वागत करते हुए श्रद्धालुओं के बीच पहुंचकर उनकी आस्था और भक्ति को नमन किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन समाज में एकता, शांति और सद्भाव का संदेश देते हैं।
उन्होंने सभी नगरवासियों से धर्म, सेवा और सामाजिक समरसता को बनाए रखने का आह्वान किया और भगवान भोलेनाथ से सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
आयोजन में बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्त्ता, श्रद्धालु, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। पूरा नगर ‘हर-हर महादेव’ के जयघोष से गूंज उठा और भक्तिभाव में डूब गया।