Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के द्वारा सिख परिवार से दुसरी कन्या का विवाह करवाया गया, लगातार जनहित के कार्य जारी

दुर्ग,असल बात दिनांक 26/02/2025 को सुपेला गुरुद्वारा साहिब मैं सिख परिवार की एक बच्ची का विवाह यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के द्वारा कराया गया ...

Also Read

दुर्ग,असल बात




दिनांक 26/02/2025 को सुपेला गुरुद्वारा साहिब मैं सिख परिवार की एक बच्ची का विवाह यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के द्वारा कराया गया जिसमें समिति के सभी सदस्यों ने अपनी भागीदारी दी साथ ही साथ बच्ची के विवाह मैं आए सभी बारातियों के लिए भोजन , लावा फेरे और बच्ची के लिए सिलाई मशीन उपहार स्वरूप दी गई यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के 5 उद्देश्य मैं सबसे पहला उद्देश्य है कि सिख समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की बेटियों की शादी के लिए साल में एक  बार गुरुद्वारे में सामूहिक विवाह का आयोजन यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के द्वारा किया जाएगा किंतु बच्ची के घर से शादी कार्ड बन गया था और तैयारी भी हो चुकी थी पर सबसे बड़ी चीज बारातियों के लिए भोजन और अन्य व्यवस्था की बच्ची के घर वालो को हमारी समिति की जानकारी मिली उन्होंने शादी का फॉर्म भरा घर जाकर समिति के लोगो ने वेरिफिकेशन किया सही पाए जाने पर कोर कमेटी यूथ सिख सेवा समिति भिलाई ने उन्हें आश्वासन दिया कि बारातियों का खाना , लावा फेरे और बच्ची के लिए सिलाई मशीन समिति के तरफ से दी जाएगी और ये पूरा भी किया गया ।

बच्ची को आशीर्वाद देने के लिए समिति से यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के अध्यक्ष इंदरजीत सिंह जी , कोषाध्यक्ष मलकीत सिंह , उपाध्यक्ष रंजीत सिंह , सचिव विक्रम सिंह , सचिव जसबीर सिंह , सचिव तरलोचन सिंह , खेल खुद समिति से हरजिंदर सिंह , निशान सिंह , विवाह समिति से सर्वजीत कौर , परमजीत कौर, कुलवंत कौर , सलविंदर कौर , रसपाल कौर ,रानी कौर और  संतोष कौर मौजूद थे ।

असल बात,न्यूज