Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


कबीरधाम पुलिस की स्वामी विवेकानंद अकादमी: SSC CGL 2024 में 9 छात्रों का चयन, पुलिस अधीक्षक ने दी शुभकामनाएं

कबीरधाम,असल बात कबीरधाम पुलिस द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद अकादमी ने जिले के युवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता का मार्ग प्रशस्त...

Also Read

कबीरधाम,असल बात



कबीरधाम पुलिस द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद अकादमी ने जिले के युवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता का मार्ग प्रशस्त किया है। हाल ही में आयोजित SSC CGL परीक्षा 2024 में अकादमी के 9 छात्रों ने शानदार सफलता हासिल कर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है।  

आज चयनित छात्रों ने पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह (IPS) से भेंट की। पुलिस अधीक्षक ने सभी छात्रों को उनकी मेहनत और सफलता के लिए बधाई दी और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा:  

"आप सभी ने न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे जिले का गौरव बढ़ाया है। यह सफलता अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा बनेगी।"

चयनित छात्रों की सूची और पद:  

1. पोखराज चंद्रवंशी पिता रिद्ध राम चंद्रवंशी, ग्राम डेहरी, जिला कबीरधाम – आयकर विभाग (ITI)

2.दुर्गेश ध्रुव पिता गोवर्धन ध्रुव, ग्राम घाटोली, जिला बेमेतरा – सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर

3. श्रवण चंद्रवंशी पिता राजकुमार चंद्रवंशी, जिला कबीरधाम – सहायक अनुभाग अधिकारी (ASO)

4. रंजीत कुमार पिता लोमेश सिंह, ग्राम छीरपानी, जिला कबीरधाम – आबकारी निरीक्षक 

5. जनार्दन साहू पिता गंगदेव, ग्राम बहवलिया, जिला कबीरधाम – सहायक लेखा अधिकारी (AAO)

6. सागर श्रीवास पिता सुशील श्रीवास, ग्राम पनेका, जिला कबीरधाम – ऑडिटर

7. सूरज दास पिता कृष्ण दास, ग्राम नयापारा, जिला बिलासपुर – जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर (JSO)  

8. कु. पूनम माथुर, जिला बेमेतरा – सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर

9. कु. आरती राजपूत पिता लक्ष्मण, जिला कबीरधाम – इनकम टैक्स असिस्टेंट

कुल चयनित छात्र: 09 (07 पुरुष और 02 महिलाएं)  

अकादमी में न केवल कबीरधाम जिले के बल्कि बलरामपुर, सरगुजा, बेमेतरा** और अन्य जिलों के छात्र भी आकर **निशुल्क** प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। यहां फिजिकल तैयारी के साथ-साथ रिटन परीक्षा की भी तैयारी कराई जाती है।  


यह सफलता पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल के सहयोग से संभव हुई है।  

प्रशिक्षक दल:

1. आरक्षक विक्की चंद्रवंशी

2. आरक्षक प्रदीप श्रीवास

3. आरक्षक दशरथ साहू

4. महिला आरक्षक नंदनी ओगरे

5. महिला आरक्षक तुलसी चंद्रवंशी

6. सै. रीना शर्मा

पुलिस अधीक्षक ने छात्रों से बातचीत करते हुए उन्हें मेहनत जारी रखने और समाज के लिए प्रेरणा बनने का संदेश दिया। यह गौरवपूर्ण क्षण कबीरधाम पुलिस की प्रतिबद्धता और युवाओं के समर्पण का प्रमाण है।