दुर्ग . असल बात न्यूज़. अमृत मिशन योजना के अंतर्गत दुर्ग शहर में 60.51एम एल डी पेयजल की आपूर्ति की जा रही है. यहां योजना के अनुसार कुल 75....
दुर्ग .
असल बात न्यूज़.
अमृत मिशन योजना के अंतर्गत दुर्ग शहर में 60.51एम एल डी पेयजल की आपूर्ति की जा रही है. यहां योजना के अनुसार कुल 75.66 एम एल डी पेयजल आपूर्ति किए जाने का प्रावधान है. उससे लगभग 15 एमएलडी कम पानी की आपूर्ति हो रही है. विधानसभा में आज यह जानकारी एक लिखित उत्तर में सामने आई है. सदस्य गजेंद्र यादव ने इस संबंध में सवाल पूछा था.
सदस्य गजेंद्र यादव में सवाल उठाया कि राज्य शासन के द्वारा दुर्ग शहर में जल प्रदाय हेतु अमृत मिशन योजना के तहत कब कितनी आबादी के लिए कितनी राशि की योजना स्वीकृत की गई?स्वीकृत योजना के अंतर्गत कौन-कौन से कार्य पूर्ण -अपूर्ण है? योजना कार्य अपूर्ण है तो इसकी क्या वजह है? तथा इसके लिए संबंधित विभाग एवं निर्माण एजेंसियों पर क्या कार्रवाई की गई है? उन्होंने यह भी सवाल पूछा कि दुर्ग शहर में स्वीकृत योजना के अनुसार कितनी मात्रा में पेयजल की आपूर्ति किया जाना है तथा वर्तमान में कितनी मात्रा में पेयजल आपूर्ति की जा रही है?
इसका जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बताया कि राज्य शासन के द्वारा दुर्ग शहर में जलप्रलय हेतु अमित मिशन योजना के तहत लगभग के 450000 आबादी हेतु वर्ष 2016-18 एवं 2019-20 में 15हजार 590 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है.योजना के साथ दुर्ग शहर के सभी वार्डों में निर्धारित मात्रा में पेयजल आपूर्ति हेतु कुल 446.97 किलोमीटर की पाइपलाइन बिछाई जानी थी और यह पूरी पाइप लाइन बिछा दी गई है.