दुर्ग,असल बात वार्षिक खेल उत्सव, खालसा हाइयर सेकेंडरी स्कूल दुर्ग में दिनांक 7/12/2024 को वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के ...
दुर्ग,असल बात
वार्षिक खेल उत्सव,
खालसा हाइयर सेकेंडरी स्कूल दुर्ग में दिनांक 7/12/2024 को वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री पुरस्कार अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित एवं अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी श्रीमती सबा अंजूम जी थी। सर्व प्रथम छात्र छात्रों द्वारा स्वागतगीत से सम्मानित किया गया। खालसा एजुकेशन सोसाइटी के सदस्यगण श्री तरसेम सिंह ढिल्लन, गुलबीर सिंह भाटिया, खालसा मैनेजिंग कमेटी के अध्यक्ष सर. राजेंद्र पाल सिंह भाटिया जी, कुलबीर सिंह सलूजा जी हरमीत सिंह भाटिया जी समपूरण सिंह सैनी जी ने खेल उत्सव में उपस्थित रहे ।
सर. राजेंद्र पाल सिंह जी ने खेल के विषय में छात्र छात्राओ को संबोधित किया। लगभग 100-100 छात्रों ने एक साथ मिलकर सामंजस्य के साथ ड्रिल प्रस्तुत की उसके बाद विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती लखविंदर कौर वालिया जी ने बच्चो को प्रोत्साहन देते हुए खेल कूद में अग्रसर होने हेतु प्रेरित किया।
मुख्यातिथि के द्वारा सभी विद्यार्थियों को उत्साहवर्धन हेतु खेल के विषय में संबोधित किया गया। वार्षिक खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत बच्चो ने मार्चपास्ट, गोलाफेक, रीले रेस, ड्रिल, लौंग जंप, इत्याद खेलों का अनुशासन पूर्वक पालन करते हुए दर्शकों के मन को मोहित कर दिया । अंत में शाला की उपप्राचार्य श्रीमती मनिंदर कौर के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया
असल बात, न्यूज