भिलाई. असल बात news. स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय के जातिगत भेदभाव निवारण समिति तथा शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सांझा...
भिलाई.
असल बात news.
स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय के जातिगत भेदभाव निवारण समिति तथा शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सांझा चूल्हा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं, समस्त कर्मचारी, शिक्षक गण तथा प्रबंधन के सभी सदस्यों ने मिलकर भोजन किया इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें विभिन्न संस्कृतियों तथा राज्यों के लोक नृत्य प्रस्तुत किए गए विभिन्न राज्यों के नृत्य में असम का बिहू नृत्य, महाराष्ट्र की लावणी, पंजाब का भांगड़ा, दक्षिण भारत का भरतनाट्यम, राजस्थान का घूमर नृत्य तथा छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध राउत नाचा की मनमोहक प्रस्तुति बीएड के छात्र-छात्राओं द्वारा दी गई इसके अलावा विभिन्न आदिवासी नृत्य फिल्मी तथा गैर फ़िल्मी गीतों पर विभिन्न छात्र-छात्राएं थिरकते नजर आए।
महाविद्यालय के के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा ने उपर्युक्त कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा राष्ट्रीय सद्भावना बढ़ाने हेतु इस प्रकार के आयोजन महाविद्यालय पर समय-समय पर कराए जाने चाहिए। प्राचार्या डॉ. हंसा शुक्ला ने कहा जातिगत भेदभाव निवारण समिति तथा शिक्षा विभाग द्वारा इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों में राष्ट्रीय सद्भावना तथा भेदभाव को नष्ट करने हेतु आवश्यक है। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. अज़रा हुसैन ने सभी विद्यार्थियों तथा महाविद्यालय के सभी सदस्यों की कार्यक्रम में भाग लेने हेतु सराहना की।
सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विभिन्न छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुति दी जिसमें एकल नृत्य में जूही नायक, राजस्थानी नृत्य तान्या विश्वास, बिहू नृत्य तथा समूह नृत्य में मेघा व दीप्ति लावणी, चंचल व भूमि छत्तीसगढ़ी नृत्य, ठाकुर एवं ग्रुप छत्तीसगढ़ी नृत्य, प्रकाश एवं ग्रुप छत्तीसगढ़ी नृत्य, दीप्ति एवं ग्रुप बस्तर नृत्य, नेहा एवं ग्रुप दक्षिण भारत नृत्य ,वीणा एवं ग्रुप राजस्थानी नृत्य हर्षिता एवं ग्रुप छत्तीसगढ़ी रीमिक्स परमेश्वर एवं ग्रुप पंथी नृत्य, बप्पी एवं ग्रुप ने भांगड़ा नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। सभी छात्र-छात्राओं को शिक्षा विभाग तथा जातिगत भेदभाव निवारण समिति द्वारा पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अभिलाषा शर्मा स.प्रा. शिक्षा विभाग द्वारा दिया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में जातिगत भेदभाव निवारण समिति के सभी सदस्यों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।