Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


जिले में लगभग 3810 समूह की महिलाओं का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

असल बात न्युज  जिले में लगभग 3810 समूह की महिलाओं का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण दुर्ग, कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार एवं जिला पं...

Also Read

असल बात न्युज 

जिले में लगभग 3810 समूह की महिलाओं का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण





दुर्ग, कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बजरंग कुमार दुबे के निर्देशन में हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत गोबरा जनपद पंचायत धमधा में विकासखंड स्तरीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। राज्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की राज्य सलाहकार श्रीमती अभिलाषा आनंद द्वारा जिला दुर्ग के एवं विकासखंड धमधा के ग्राम पंचायत गोबरा, नंदवाय नंदनीखुदनी में विश्व शौचालय दिवस हमारा शौचालय हमारा सम्मान अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर जांच कार्यक्रम में उपस्थित हुए और सेग्रिगेशन शेड सामुदायिक शौचालय जनपद पंचायत धमधा में सोखता गड्ढा, वक्तिगत शौचालय, घरेलू किचन गार्डन का निरीक्षण किया गया। स्वच्छताग्राही समूह की दीदीयों से चर्चा की तथा सूखे एवं गीले कचरे का पृथककरण, घरेलू स्तर में करने और लोगों को घर-घर से सिर्फ सूखा कचरा ही ले। गीला कचरा को अपनी घर के गुरवा में डिस्पोज करने युजर चार्ज हेतु प्रोत्साहित किया। अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र में रिकॉर्ड मेंटेन करने हेतु भी निर्देशित किया। ओडीएफ प्लस मॉडल को बनाये रखने के निर्देश दिये जिसमें जनपद पंचायत धमधा मुख्य कार्यपालन अधिकारी किरण कौशिक, सरपंच, सचिव एवं ग्रामीण समूह उपस्थित रहे। स्वास्थ्य शिविर में महिलाओं द्वारा स्वच्छता आधारित नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में 1233 महिलाओं का स्वास्थ्य जाँच किया गया। शिविर के दौरान स्वच्छाग्राही महिलाओं को सम्मानित करते हुए शॉल, श्रीफल एवं साड़ी देकर सम्मानित किया गया एवं स्वच्छता शपथ ली गई। 

ग्राम पंचायत थनौद, जनपद पंचायत दुर्ग में विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे श्री तारेन देशमुख, आरएमए, आशीष राजपूत, आरएच ओ, श्रीमती पूजा साहू, सीएचओ, डॉक्टर की टीम द्वारा स्वच्छग्राहियों का स्वास्थ्य जाँच किया गया। इसके अलावा 44 उपस्वास्थ्य केंद्र, 11 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 3 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 1 सिविल अस्पताल, 50 बिस्तर नगपुरा में 59 केंद्र में 832 स्वछाग्राहियों ने स्वास्थ्य जाँच कर बीपी, सुगर, सर्दी बुखार एवं अन्य बिमारियों का हमारा शौचालय हमारा सम्मान के अंतर्गत सरस्वती दीदी स्व सहायता समूह की महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण चेकअप कर दवाई  उपलब्ध कराई गई। समूह की महिलाओं का प्रतिमाह स्वास्थ्य जांच किया जाता है एवम स्वास्थ्य कार्ड पर प्रति माह शुगर, ब्लड प्रेशर, वजन जांच किया।

मेरा शौचालय मेरा सम्मान अभियान विश्व शौचालय दिवस पखवाड़ा 19 नवंबर से 10 दिसंबर अंतर्गत हमारा शौचालय हमारा सम्मान थीम के अंतर्गत विकासखंड पाटन में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वच्छाग्राहियों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम पचपेड़ी, अशोगा, कसही, बोरवाय, करेला, जरवाय, खोला, बासीन, अरसनारा, घुघुवा-क, तेलीगुण्डरा, पौहा, भैसबोड़, किकिरमेटा, पतोरा में कुल 1129 स्वच्छग्राहियों द्वारा स्वास्थ्य जांच कराया गया।