रायपुर. छत्तीसगढ़ में आज से धान खरीदी की प्रक्रिया शुरू होगी, जिससे किसानों को समर्थन मूल्य पर धान बेचने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही राज...
रायपुर. छत्तीसगढ़ में आज से धान खरीदी की प्रक्रिया शुरू होगी, जिससे किसानों को समर्थन मूल्य पर धान बेचने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही राजधानी समेत प्रदेश के अन्य जिलों में जनजातीय गौरव दिवस का 2 दिवसीय आयोजन भी शुरू हो रहा है, जिसमें आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा. सीएम साय आज बालोज जिले के दौरे पर रहेंगे. इसके बाद राजधानी लौटकर वे औद्योगिक विकास नीति 202430 का विमोचन और धान खरीदी का शुभारंभ करेंगे.
समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरुआत
आज से छत्तीसगढ़ में चालू खरीफ विपणन वर्ष के लिए धान खरीदी की प्रक्रिया शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर धान खरीदी के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. राज्य में कुल 2739 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जाएगी. यह प्रक्रिया 31 जनवरी 2025 तक जारी रहेगी. इस दौरान किसान अपने उत्पादित धान को समर्थन मूल्य पर बेच सकेंगे.
जनजातीय गौरव दिवस समारोह का शुभारंभ
आज से छत्तीसगढ़ में जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन शुरू हो गया है, जो आगामी दो दिनों तक चलेगा. राजधानी रायपुर स्थित साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर किया जा रहा है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. कार्यक्रम का उद्देश्य आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान और बलिदानों को सम्मानित करना है.
बता दें, 15 नवंबर को बिहार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समारोह का औपचारिक शुभारंभ करेंगे. कार्यक्रम का थीम “सामाजिक, आर्थिक विकास, आजीविका एवं उद्यमिता, कला संस्कृति एवं धरोहर, शिक्षा और कौशल विकास, स्वास्थ्य एवं जीवन शैली” रखा गया है. इस दौरान आदिवासी समाज के हितों के संरक्षण और संवर्धन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. कार्यक्रम में 400 से अधिक आदिवासी कलाकारों की भागीदारी होगी, जो सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिए अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे.
CM साय रहेंगे बालोद दौरे पर
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर और बालोद का दौरा करेंगे. दोपहर 12:30 बजे वे रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में जनजातीय गौरव दिवस और अंतर्राज्यीय आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद, 2 बजे वे बालोद पहुंचकर धान खरीदी का शुभारंभ करेंगे. बालोद में वे जनजातीय गौरव दिवस एवं कंवर सम्मेलन में भी शामिल होंगे. शाम 4 बजे रायपुर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाग लेंगे और फिर शाम 7 बजे रायपुर के एक निजी होटल में औद्योगिक विकास नीति 202430 का विमोचन करेंगे. इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन करेंगे.
दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में मतदान प्रतिशत
दक्षिण विधानसभा उपचुनाव 2024 के लिए बुधवार को मतदान किया गया. शाम तक कुल 50.50 प्रतिशत मतदान हुआ है. पुरुष मतदाताओं ने बढ़चढ़ कर मतदान में हिस्सा लिया, जिनका मतदान प्रतिशत 51.42 प्रतिशत रहा. वहीं, महिला मतदाताओं ने 49.62 प्रतिशत मतदान किया. थर्ड जेंडर के मतदाताओं ने भी अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए 13.46 प्रतिशत मतदान किया.