Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


गुरुकुल कॉलेज के एनएसएस इकाई द्वारा सात दिवासीय विशेष शिविर का आयोजन

रायपुर . असल बात न्यूज़.       गुरुकुल महिला महाविद्यालय कालीबाड़ी रायपुर में युवा  कार्यक्रम और खेल मंत्रालय राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय...

Also Read




रायपुर .

असल बात न्यूज़.

      गुरुकुल महिला महाविद्यालय कालीबाड़ी रायपुर में युवा  कार्यक्रम और खेल मंत्रालय राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल द्वारा  26 नवंबर से सात दिवसीय विशेष शिविर लगाया गया है.मॉडल गल्स हॉस्टल अटारी में आयोजित शिविर के उद्घाटन समारोह में अतिथि के रूप में श्रीमती  कमलेश्वरी वर्मा, पार्षद जारवाय रायपुर, श्री योगेश अग्रवाल छत्तीसगढ़ी फिल्म संगठन के अध्यक्ष,डॉ अभया जोगेलकर प्राचार्य शासकीय आदर्श महाविद्यालय डॉ पुरुषोत्तम चंद्राकर, छत्तीसगढ़ लोक कलाकार, आशीष शर्मा व्यापारिक संघ अध्यक्ष  टाटीबंध, मनीष जी पूर्व पार्षद,मोहन वाल्यानी  अध्यक्ष प्रकृति की ओर सोसायटी के  नवीन जी एवं महिला स्व सहायता के अध्यक्ष व सदस्य  उपस्थित थे। 

कार्यक्रम की जानकारी कार्यक्रम अधिकारी डॉ रात्रि लहरी जी द्वारा दिया गया ।  प्रथम दिवस उद्धघाटन समारोह, द्वितीय दिवस कैरियर गाइडेंस, तृतीय दिवस पर्यावरण संरक्षण संबंधी कार्यक्रम, चतुर्थ दिवस सिकल सेल परीक्षण, पांचवें दिवस स्वास्थ्य परीक्षण बॉडी चैकअप, छठवें दिन महिला सशक्तिकरण जन जागरूकता कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक व अंतिम दिवस समापन कार्यक्रम होगा।  साथ ही ।स्वयं सेवकों की दैनिक  दिनचर्या के बारे में बताया सुबह प्रभात फेरी , योग ,परियोजना कार्य बौद्धिक परिचर्चा , समीक्षा बैठक , रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम रहेगा। 

श्री योगेश अग्रवाल  ने को शुभकामनाएं देते हुए कहा एनएसएस छात्रों को व्यक्तिगत रूप से और समूह के रूप में भी विकसित होने में मदद करता है । एनएसएस गतिविधियों के तहत विभिन्न कार्यों के लिए स्वयंसेवा करने से छात्रों को आत्मविश्वास मिलता है, नेतृत्व कौशल विकसित होता है और जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के विभिन्न लोगों के बारे में जानने का मौका मिलता है।  

  श्रीमती कमलेश वर्मा  जी ने  कहा स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शो पर चलने की बात कही और तब तक चलना है जब तक अपने लक्ष्य प्राप्त न कर लो और कहा कि जिस उद्देश्य के लिए आप आए है उन उदेश्यो को पूरा कीजिए और।अपने कार्यों से समाज में बदलाव लाइए।

 डॉ अभय जोगेलकर प्राचार्य शासकीय आदर्श महाविद्यालय अटारी ने स्वयं सेवको को सात दिनों के लिए शुभकामनायें दी और आप जिस उदेश्य के लिए रासेयो से जुड़े है समाज सेवा के साथ व्यक्तित्व विकास वह उदेश्य पूरा हो।  कार्यक्रम में स्वयं सेवक,  शिक्षक एवं छात्राएं आस  पास के नागरिक उपस्थिति थे ।