कवर्धा,असल बात कवर्धा दिनांक 25.11.2024:- भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना द्वारा गन्ना किसानों को पेराई सत्र 2024-25 का गन्ना मूल्य राषि 6.52 ...
कवर्धा,असल बात
कवर्धा दिनांक 25.11.2024:- भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना द्वारा गन्ना किसानों को पेराई सत्र 2024-25 का गन्ना मूल्य राषि 6.52 करोड़ का किया गया भुगतान:-
डिप्टी सीएम श्री विजय शर्मा के निर्देष पर कलेक्टर एवं प्राधिकृत अधिकारी गोपाल वर्मा के मार्गदर्षन में भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना मर्यादित कवर्धा द्वारा नियमित अंतराल पर गन्ना किसानों को भुगतान किया जायेगा। इसी कड़ी में आज दिनांक को वर्तमान पेराई सीजन 2024-25 के लिए दिनांक 22.11.2024 तक गन्ना विक्रय करने वाले कृषकों को 06.52 करोड़ 315.10 रु. प्रति क्विंटल के मान से भुगतान जारी कर दिया गया है। वर्तमान पेराई सत्र 2024-25 में आज दिनांक तक 26787 मे.टन गन्ना पेराई कर 23338 क्विंटल शक्कर का उत्पादन किया जा चुका है। कारखाना प्रबंधन द्वारा कृषकों से अपील की जाती है, कि कृषक कारखाने में परिपक्व गन्ना,साफ सुथरा बिना अगवा बिना जड़ के आपूर्ति करें, ताकि कारखाने में रिकव्हरी प्रतिषत बढ़े। जिसका लाभ कृषकों को मिल सके।