दुर्ग. असल बात news. हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा मेगा स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक...
दुर्ग.
असल बात news.
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा मेगा स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की कड़ी में छात्र-छात्राओं की शहर में रैली निकाली गई और जन-जन को स्वच्छता का संदेश दिया गया. उद्घाटन के अवसर पर दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे.
भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय युवा कार्यक्रम विभाग ,राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल एवं उच्च शिक्षा विभाग रायपुर से प्राप्त निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के अंतर्गत इस मेगा स्वच्छता अभियान में हेमचंद विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों से लगभग 600 स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया । इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने खालसा महाविद्यालय से लेकर जेल तिराहा तक रैली निकाली और सफाई अभियान के माध्यम से जन - जन तक स्वच्छता का संदेश दिया। स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में एनएसएस विद्यार्थियों ने गाजर घास, प्लास्टिक तथा अन्य सभी के कचरा को नगर निगम की ओर उपलब्ध एकत्र कर कचरा गाड़ी के माध्यम से सफाई की। विद्यार्थियों ने बड़ी मात्रा में कचरा उठाकर लोगों को स्वच्छता बनाए रखने हेतु जागरूक किया।
इस सफाई और श्रमदान गतिविधि के उपरांत खालसा महाविद्यालय में सभा का आयोजन किया गया. सांसद श्री विजय बघेल मैं यहां अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि जिस तरह हम स्वयं की शारीरिक स्वच्छता पर सूक्ष्मता से ध्यान देते हैं उसी तरह हमें पर्यावरण और समाज की स्वच्छता का भी ध्यान रखना चाहिए। अपने उद्बोधन के अंत में उन्होंने उपस्थित सभी एनएसएस स्वयं सेवकों एवं प्राध्यापकों को स्वच्छता शपथ दिलाया।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ आर पी अग्रवाल ने अपने स्वागत भाषण में स्वच्छता ही सेवा का अर्थ बताया और इस वर्ष की थीम स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता के मूल भाव से विद्यार्थियों को अवगत कराया । इस अवसर पर हेमचंद विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री भूपेंद्र कुलदीप जी ने भी स्वच्छता का महत्व बताया और विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी इस अभियान के माध्यम से राज्य के सभी व्यक्तियों को स्वच्छता हेतु प्रेरित करें।
धन्यवाद ज्ञापन विवेकानंद तकनीकि वि वि भिलाई के कार्यक्रम समन्वयक डॉ डी एस रघुवंशी ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन जिला संगठक प्रो जनेंद्र कुमार दीवान ने किया ।
इस कार्यक्रम में खालसा कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनीता मैम एवं विश्वविद्यालय से संबद्ध विभिन्न महाविद्यालयों के कार्यक्रम अधिकारी एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक भी उपस्थित थे ।