भिलाई. असल बात news. दुर्ग जिले के इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशाली नगर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई दो की स्वयं सेविका...
भिलाई.
असल बात news.
दुर्ग जिले के इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशाली नगर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई दो की स्वयं सेविका कुमारी काजल निषाद का आगामी 26 जनवरी को कर्तव्य पथ दिल्ली में आयोजित होने वाले आरडीसी परेड हेतु चयन किया गया है.काजल, महाविद्यालय में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है.
कर्तव्य पथ दिल्ली पर आगामी 26 जनवरी को आयोजित होने वाले आरडीसी परेड हेतु प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय में स्वयंसेवकों की चयन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है इसी क्रम में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा जिला स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों की चयन प्रक्रिया प्रारंभ की गई जिसमें दुर्ग जिले के इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशाली नगर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई दो कि स्वयं सेविका कुमारी काजल निषाद जो की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है, दुर्ग जिले के जिला स्तरीय चयन प्रतियोगिता में चयनित हुई है.
विश्वविद्यालय स्तर पर चयन प्रतियोगिता में यह स्वयं सेविका सम्मिलित होने जा रही है जिसके लिए वैशाली नगर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर श्रीमती अलका मेश्राम, राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर श्रीमती चांदनी मरकाम के साथ महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकों ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है एवं उसकी उज्जवल भविष्य की कामना भी करते हैं।