असल बात न्युज धमधा मे निकाली गई स्वच्छता बाईक रैली धमधा मे निकाली गई स्वच्छता बाईक रैली। दुर्ग, कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशा...
असल बात न्युज
धमधा मे निकाली गई स्वच्छता बाईक रैली
धमधा मे निकाली गई स्वच्छता बाईक रैली। दुर्ग, कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार जिला पंचायत दुर्ग के सीईओ श्री अश्वनी देवांगन के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत मुरमुंदा से ग्राम पंचायत गोढ़ी तक स्वच्छता बाईक रैली का आयोजन किया गया। स्वच्छता बाईक रैली में 45 ग्राम पंचायतों के सचिव, रोजगार सहायक एवं स्वच्छग्राही द्वारा प्रतिभाग किया गया। मोटर सायकल रैली का मुख्य उद्देश्य अहिवारा क्षेत्र में आने वाले विभिन्न ग्रामों में स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंचाना है। इस रैली के साथ स्वच्छता रथ को भी भ्रमण कराया गया। बाईक रैली में स्वच्छता संबंधित नारे एवं गीत के माध्यम से स्वच्छता संदेश का प्रचार-प्रसार किया गया। बाईक रैली में किरण कुमार कौशिक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत धमधा, राजेन्द्र प्रसाद साहू, दूरदर्शन के एंकर, मोहित राम खरे, सरपंच ढौर, गोपीराम साहू, सरपंच गोढ़ी आदि सम्मिलित हुए। स्वच्छता बाईक रैली के अंत में ग्राम पंचायत गोढ़ी पहुंचकर सभी प्रतिभागियों द्वारा स्वच्छता शपथ ली गई।