असल बात न्यूज कलेक्टर ने ग्राम कोल्हिापुरी में किया पौधरोपण दुर्ग, कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज ग्राम कोल्हिापुरी में पौधरोपण किया...
असल बात न्यूज
कलेक्टर ने ग्राम कोल्हिापुरी में किया पौधरोपण
दुर्ग, कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज ग्राम कोल्हिापुरी में पौधरोपण किया। आईएएस श्री एम भार्गव, जिला पंचायत सीईओ श्री अश्विनी देवांगन, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री रूपेश पाण्डेय ने भी अंत्योदय सर्व कल्याण समिति एवं स्वच्छ धरा पेयजल समिति के सदस्यों के साथ मिलकर सड़क डिवाइडर में झाड़ी वाले पौधे रोपित किए। समिति के कई सदस्य निजी व्यवसायी है। जिनमें से एक है श्री बलराम जो निजी व्यवसाय करते हैं। उन्होंने एक अनुकरणीय पहल समाज के सामने रखी है। जिसमें निजी व्यापारी यदि अपनी-अपनी दुकान के सामने के डिवाइडर में छोटे पौधे लगाए और उसकी देखरेख करें साल भर हरियाली रहेगी और एक आदर्श स्थिति निर्मित होगी। इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री चौधरी ने ग्रामवासियों को पौधे लगाने एवं उनके रखरखाव हेतु पूर्ण प्रयास करने की अपील की।