कोण्डागांव . असल बात news. स्वतन्त्रता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ पर कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत द्वारा संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में ध्वज...
कोण्डागांव .
असल बात news.
स्वतन्त्रता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ पर कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत द्वारा संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियो कर्मचारियों को बधाई एंव शुभकामनायें देते हुए कहा कि देश के वीर सपूतों के अथक प्रयासों से हमें स्वतंत्रता मिली। हमारे पूर्वजों ने देश को स्वतंत्र कराने के साथ ही भविष्य के भारत के निर्माण के लिए भी गहन मंथन किया था। देश आजादी के बाद से स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करते हुए निरंतर आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि देश के स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने जिले से एनीमिया, कुपोषण और गरीबी को दूर करने के लिए तेजी से कार्य करने की अपील की। इस अवसर पर कोषालय अधिकारी श्री चंद्रशेखर मेंढेकर, जिला आबकारी अधिकारी श्री एआर सिदार, जिला कार्यालय में पदस्थ लिपिक श्री रमेश पोयाम तथा आदिम जाति कल्याण विभाग में पदस्थ लिपिक श्री नरेश पांडे द्वारा देशभक्तिपूर्ण एवं संस्कृति से ओत-प्रोत गीत प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अविनाश भोई, अपर कलेक्टर श्री चित्रकांत चाली ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर श्री अजय उरांव सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी कर्मचारी एवं स्कूली विद्यार्थी उपस्थित थे।