भिलाई. असल बात news. कल्पतरु सेवा समिति के सदस्यों ने रक्षाबंधन के अवसर पर अपने कर्तव्य एवं सेवा के कारण घर से दूर रहने वाले पुलिस, चिक...
भिलाई.
असल बात news.
कल्पतरु सेवा समिति के सदस्यों ने रक्षाबंधन के अवसर पर अपने कर्तव्य एवं सेवा के कारण घर से दूर रहने वाले पुलिस, चिकित्सक, कंपाउंडर की कलाईया सुनी रह जाती है साथ ही हमारे पर्यावरण स्वच्छ रख हमें स्वस्थ रखने वाले वृक्षों को राखी बांधी और वृक्षों की रक्षा का संकल्प लिया व उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया। कल्पतरू प्रभारी श्रीमती जया तिवारी ने पुलिस, चिकित्सक, कंपाउंडर व वृक्षों को राखी बांधने के लिये प्रेरित किया।
डॉ. मोनिशा शर्मा चेयरमेन कल्पतरु सेवा समिति ने समिति के कार्य की सराहना करते हुए कहा सुनी कलाई में राखी बांधना इस पर्व की सार्थकता है। कल्पतरु सेवा समिति की अध्यक्ष डॉ. श्रीमती हंसा शुक्ला ने कहा कल्पतरू सेवा समिति का उद्देश्य ही सामाजिक सहभागिता को बल देना है इस प्रकार के आयोजन से अपनी संस्कृति परंपरा को बनाये रखने के लिये है साथ ही वे चिकित्सक, कंपाउंडर, पुलिस आदि की कर्मठता व कार्यो में आने वाली परेशानी को भी जान पाते है।
समिति के सदस्यों ने ट्रैफिक में ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिस, सेक्टर नौ अस्पताल के चिकित्सक, कंपाउंडरों को राखी बांधी उन्होनें उनके प्रति आभार व्यक्त किया वे यातायात को नियंत्रित कर उनके प्राणों की रक्षा करते है साथ ही चिकित्सको को भगवान माना गया है जो दूसरा जीवन देते है उनको रक्षासूत्र बांधना गर्व का क्षण था साथ ही प्रकृति की रक्षा करने वाले वृक्षों को राखी बांधना उनके रक्षा का संकल्प लेना है।