Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


हर घर तिरंगा अभियान पर हुए रैली, जनसंवाद और विविध प्रतियोगिताएं युवाओं में राष्ट्र प्रेम एवं देशभक्ति की नवीन चेतना जागृत किए गए

असल बात न्यूज  हर घर तिरंगा अभियान पर हुए रैली, जनसंवाद और विविध प्रतियोगिताएं युवाओं में राष्ट्र प्रेम एवं देशभक्ति की नवीन चेतना जागृत किए...

Also Read

असल बात न्यूज 

हर घर तिरंगा अभियान पर हुए रैली, जनसंवाद और विविध प्रतियोगिताएं

युवाओं में राष्ट्र प्रेम एवं देशभक्ति की नवीन चेतना जागृत किए गए










दुर्ग, केन्द्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार दुर्ग (छ.ग.) द्वारा 14 अगस्त 2024 को स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी/हिन्दी माध्यम वि़द्यालय दीपक नगर, दुर्ग में 78वां स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य मे ’’हर घर तिरंगा अभियान’’ के तहत रैली,जनसंवाद, प्रश्नमंच एवं विविध प्रतियोगिताएं आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती मीना सिंह, पार्षद रहें। अध्यक्षता श्रीमती शेफाली सोनी, प्राचार्य ने की। कार्यक्रम का शुरूआत मंचस्थ अतिथियों द्वारा ज्ञान की देवी सरस्वती माता के फोटो पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। सशक्त जागरूता संचार के लिए 178 छा़त्र-छात्राओं की एक रैली निकाली गई। इस रैली को श्री अरविंद मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी एवं मुख्य अतिथि श्रीमती मीना सिंह, विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती शेफाली सोनी, भारत माता की जय घोष एवं तिरंगा हमारी जान है, इसे हर घर में फहराना हमारा अभियान है, नारों के गूंज के साथ हरी झंडी दिखाकर दीपक नगर भ्रमण के लिए रवाना किया गया। रैली के पश्चात् विद्यालय प्रांगण में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम समन्वयक के.एस.दीवान एवं मचस्थ अतिथियों ने छत्तीसगढ़ के वीर सपूत और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और उनके जीवन कृतियों के बारे मेें छात्र-छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी। उन्होेंने सभी से अपील किया कि अपने-अपने घरों में शान और सम्मान पूर्वक तिरंगा फहराएं और अपने आस-पड़ोस के घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिये प्रेरित किया। स्वतंत्रता के पश्चात् जन्म लेने वाली युवापीढ़ी में राष्ट्रप्रेम एवं देशभक्ति की नवीन चेतना जागृत की गई। 

        इस दौरान आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम कु. लोरिमा साहू, द्वितीय कु. रिषिका वर्मा तृतीय कु. अंजली ठाकुर,सात्वांना गुलशन साहू, कु. यामिनी देशमुख, भाषण प्रतियोगिता में प्रथम कु. केसरी देवांगन,द्वितीय कु. सृष्टि चौहान तृतीय कु. सोनल तिरंगा दौड़ प्रतियोगिता(बालक वर्ग) में हिमांशु भोण्डे,द्वितीय धनेश्वर तृतीय नितिन साहू बालिका वर्ग में प्रथम कु. दामन आराखान, द्वितीय कु. डिपंल देवांगन तृतीय कु. ज्योति यादव, स्वतंत्रता संग्राम एवं देशभक्ति आधारित प्रश्नमंच में कु.आकृति साहू,सिद्वार्थ ताम्रकर,कु.भुनेश्वरी साहू,साहिल कोसरे, कु.सोनल साहू,प्रियांशू गेण्ड्रे इत्यादि को विभाग की ओर आकर्षक पुरस्कार मंचस्थ अतिथियों के करकमलों द्वारा वितरित कराए गए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के पूजा बालकिशोर, ममता गुप्ता, सीमा रानी साहू, चन्द्रशेखर सोनी, करूणा दुबे, कांता धारगवे आकांक्षा नारंग, श्रुति तिवारी श्वेता पांडे, नीतू नायक, सुरेन्द्र कुमार ग्वाल, हेमलता चन्दोरकर की सक्रिय सहभागिता एवं सहयोग रहा है। इस कार्यक्रम की सफल संचालन श्रीमती रचना चतुर्वेदी व्याख्याता तथा श्रीमती कीर्ति ठाकुर, व्याख्याता ने आभार प्रदर्शन किया।