Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


कॉमर्स का कोटा बना डॉ.संतोष राय इंस्टिट्यूट, कॉमर्स इंस्टिट्यूट डॉक्टर संतोष राय में 2024 में सर्वश्रेष्ठ परिणाम राजस्थान के कोटा जैसी तैयारी

 भिलाई कॉमर्स का कोट बना डॉ.संतोष राय इंस्टिट्यूट, कॉमर्स इंस्टिट्यूट डॉक्टर संतोष राय में 2024 में सर्वश्रेष्ठ परिणाम राजस्थान के कोटा जैसी...

Also Read

 भिलाई



कॉमर्स का कोट बना डॉ.संतोष राय इंस्टिट्यूट, कॉमर्स इंस्टिट्यूट डॉक्टर संतोष राय में 2024 में सर्वश्रेष्ठ परिणाम राजस्थान के कोटा जैसी तैयारीया

196, जोनल मार्केट सेक्टर- 10, में संचालित डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट में सी.ए./ सी. एम. ए. की कक्षाओं की न्यु बैच 7 जून से प्रारंभ होगी। साथ ही यह भी बताया कि संस्था में न केवल

सी.ए./सी.एस./सी.एम.ए./ 11वीं, 12वीं, बी.कॉम. की कक्षाएं भी संचालित होती हैं साथ ही छात्रों के सर्वागिण विकास के लिए निरंतर प्रयास किया जाता हैं। संस्था में कॉमर्स के छात्रों को प्रशिक्षित करने के लिए प्रोफेशनल शिक्षकों की एक सशक्त टीम हैं। 

जिसमें प्रमुख रूप से डॉ.संतोष राय सर, डॉ. मिट्टू, सी.ए. प्रवीण बाफना, सी.ए. केतन ठक्कर, डॉ. पियूष जोशी, सी.एम.ए.अदिति गंगवानी, मिस अविनाश कौर, डॉ. अमित श्रीवास्ताव, इंजीनीयर अमित बॉफना, सी.ए. विक्रांत रघुवंशी जैसी सशक्त टीम हैं। पुरे छत्तीसगढ़ में कामर्स के क्षेत्र में शानदार परीक्षा परिणाम देने वाली संस्था में न केवल साप्ताहिक टेस्ट होता है, वरन समय - समय पर कैरियर मार्गदर्शन एवं सेमीनार के माध्यम से छात्रों में जागरूकता लायी जाती है।

स्वयं डॉ. संतोष राय आज भी प्रतिदिन 11 से 12 घंटे की मैराथन क्लास लेते है । संस्था के संचालक डॉ. संतोष राय ने चर्चा के दौरान बताया कि किसी भी छात्र में प्रतिभा की कमी नही होती वरन उसे मार्गदर्शन की जरूरत होती है। संस्था 196, जोनल मार्केट सेक्टर-10 में संचालित है।