Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


26 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण… रायपुर आने वाली एक दर्जन ट्रेनें आज रहेंगी रद्द…

 CG Morning News 16 April 2024: दंतेवाड़ा जिले में सोमवार को पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. नक्सली बंद के दिन ही 26 नक्सली संगठन छोड़ मुख्यध...

Also Read

 CG Morning News 16 April 2024: दंतेवाड़ा जिले में सोमवार को पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. नक्सली बंद के दिन ही 26 नक्सली संगठन छोड़ मुख्यधारा में लौट आए हैं. इसमें एक लाख का इनामी नक्सली (कोरोस) पंचायत जनताना सरकार अध्यक्ष जोगा मुचाकी थाना भेजी सहित किस्टाराम एरिया कमेटी सीएनम सदस्य वेकु दूंगा थाना भेली, अस्नपुर थाना क्षेत्र के मुया कोवासी, जग्गू पिट्टपाल पंचायत सीएनम सदस्य कुमारी विमला, सुरेश, सीएनम सदस्य जोगी सहित अलग-अलग क्षेत्रों के नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में आकर समर्पण किया. इसमें किस्टाराम, भैरमगढ़, मलंगिर, कटेकल्याण एरिया कमेटी में सक्रिय 6 महिला 20 पुरुष नक्सली सहित 26 नक्सली शामिल हैं.



 

रायपुर आने वाली एक दर्जन ट्रेनें आज रहेंगी रद्द

रेलवे सिलियारी और मांढर स्टेशन के बीच रेलवे लाइन के ऊपर गर्डर लॉचिंग का काम किया जा रहा है. इस वजह से रेलवे ने मंगलवार को रायपुर आने वाली करीब आधा दर्जन ट्रेनें रद्द कर दी है. रायपुर आने वाली इतनी ट्रेनें आज रहेंगी रहः रायपुर- बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल, बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल, रायपुर-जूनागढ़ साइडिंग पैसेंजर स्पेशल, कोरबा-रायपुर पैसेंजर स्पेशल, रायपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल, नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)- टाटानगर एक्सप्रेस, नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-बिलासपुर एक्सप्रेस और मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस 16 अप्रैल को रद्द रहेगी. ठीक इसी तरह जूनागढ़ साईडिंग-रायपुर पैसेंजर स्पेशल, रायपुर-कोरबा पैसेंजर आदि स्पेशल रद्द रहेगी.

राजधानी में आज

होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर

भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के तत्वावधान में रायपुर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल रामकुंड द्वारा चिकित्सा शिविर एवं विभिन्न रोगों से बचाव की दवा का वितरण, सुबह 9.30 से दोपहर 2 बजे तक.

जैन व्यापार मेला

भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव कार्यक्रमों की कड़ी में जैन व्यापार मेला, जैन दादाबाड़ी एमजी रोड में पूर्वान्ह 11 बजे से.

अंग्रेजी की फ्री कोचिंग

शिवानी स्मृति सेवा संस्थान द्वारा हिंदी माध्यम के नवमीं से 12वीं कक्षा तक के आर्थिक रूप से अक्षम परिवारों के विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क अंग्रेजी कोचिंग, छत्रपति शिवाजी स्कूल पुरानी बस्ती में शाम 5.30 बजे से.

निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण

गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी द्वारा सतनामी युवाओं के लिए निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण व कॅरियर गाइडेंस की कक्षाएं, न्यू राजेंद्र नगर स्थित अकादमी भवन में पूर्वान्ह 11 बजे से.