Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


पीएम जनमन योजना के तहत विभिन्न निर्माण कार्यो का किया गया भूमिपूजन, उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के विशेष प्रयासों से जिले में पीएम जनमन योजना के तहत निर्माण कार्य के लिए करोड़ों रूपए की मिली है स्वीकृति

 कवर्धा कवर्धा, । जनजाति समूह पीवीजीटी के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए प्रारंभ की गई प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जनम...

Also Read

 कवर्धा



कवर्धा, । जनजाति समूह पीवीजीटी के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए प्रारंभ की गई प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जनमन) योजना से वनांचल क्षेत्र विकास की ओर आगे बढ़ रहा है। आज पीएम जनमन योजना के तहत विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया गया। पीएम जनमन योजना बीहड़ जंगलों के बीच रहने वाली विशेष पिछड़ी जनजातियों का विकास का प्रकाश पहुंचाने में प्रभावी साबित हो रही है। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के विशेष प्रयासों से कबीरधाम जिले में पीएम जनमन योजना के तहत निर्माण कार्य के लिए करोड़ों रूपए की स्वीकृति मिली है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में तथा उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कबीरधाम जिले में इस योजना में 56 बसाहट (पीजीटीवी) बसाहटों के सड़कों और विभिन्न निर्माण कार्यो को गति मिली है। कबीरधाम जिले के क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री श्री साय और उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा के प्रति आभार प्रकट किया है।

प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत स्वीकृत कार्यो को भूमि पूजन किया गया। इन कार्यो में ग्राम कोटनापानी से जामपानी 3 किलोमीटर लागत 1 करोड़ 93 लाख 29 हजार रूपए,  मेन रोड से बरटोला 2.30 किलोमीटर लागत 1 करोड़ 39 लाख 76 हजार रूपए, बांटीपथरा से छिंदपुर 1.50 किलोमीटर लागत 80 लाख 16 हजार रूपए, बांटीपथरा से पडियाधरान 3 किलोमीटर लागत 1 करोड़ 66 लाख 7 हजार रूपए, बांटीपथरा से बिचपारा 2 किलोमीटर लागत 1 करोड़ 12 लाख 50 हजार रूपए का भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विदेशीराम धुर्वे, श्री कासीराम, जनपद सदस्य श्री नरेश चंद्रवंशी, श्री झम्मन चंद्रवंशी, श्री हुतेंद्र चंद्रवशी, श्री सुनील मानिकपुरी, मनोज नायक, श्री टेकराम चंद्रवंशी, श्री नंदराज उइके, प्रताप धुर्वे, लक्ष्मण सत्यवंशी, संतोष बिझिया, कुलदीप चंद्रवंशी सहित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

इसी तरह प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत संभूपिपर से बरहापानी 5.6 किलोमीटर लागत 3 करोड़ 95 लाख 66 हजार रूपए, आमापनी से खीचराही 9 किलोमीटर लागत 7 करोड़ 80 लाख 10 हजार रूपए, आमापानी से माचापानी 2.1 किलोमीटर लागत 1 करोड़ 55 लाख 23 हजार रूपए, प्रधानमंत्री सड़क का भूमि पूजन व मंडी बोर्ड से समादायिक भवन संभूपीपर 10 लाख रूपए के मंच निर्माण, बोक्करखार माता देवालय मंच निर्माण 3 लाख 14 हजार रूपए के कार्यों का विधि विधान से पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया गया। इस दौरान राशन कार्ड वितरण, केंद्र सरकार के 5 किलों निःशुल्क चावल का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विदेशीराम धुर्वे, अध्यक्षता जनपद सदस्य श्री नरेश चंद्रवंशी, विशिष्ट अतिथि श्री फगनु धुर्वे, श्री नंदराज उइके, श्री संत वर्मा, श्री छोटेलाल,  श्री सुरेश धुर्वे, श्री  भगत, श्री अशोक मरावी, श्री शैलेंद्र मानिकपुरी, श्री नारायण बैगा, श्री नंदकुमार, श्री महूलाल, श्री सुकुर, श्री इतवारी, श्री रितु, श्री श्री घनश्याम नायक, श्री धरमु, श्री राम सिंह बैगा, श्री संतोष, श्रीमती देवकी बाई, श्री सोना सिंह, रियालु बैगा, कुलदीप चंद्रवंशी सहित जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन उपस्थित थे।