कवर्धा पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगाँव रेंज राजनांदगाँव श्री राहुल भगत के निर्देशन में आज दिनांक-12.01.2024 को रात्रि 8:00 बजे पुलिस अधीक्षक ...
कवर्धा
पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगाँव रेंज राजनांदगाँव श्री राहुल भगत के निर्देशन में आज दिनांक-12.01.2024 को रात्रि 8:00 बजे पुलिस अधीक्षक कबीरधाम डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा जिले के बढ़ते यातायात के दबाव को कम करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवश्यक मीटिंग रखा गया। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर, यातायात शाखा प्रभारी रक्षित निरीक्षक श्री महेश्वर सिंह एवं यातायात शाखा के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात शाखा प्रभारी अधिकारी/ कर्मचारियों को सक्त निर्देश देते हुए कहा गया है, कि नाबालिक वाहन चालकों पर अंकुश लगायें, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही कर उनके परिजनों के विरुद्ध भी उचित कार्यवाही करें, बिना नंबर/ रंग-बिरंगे नंबर प्लेट वाले वाहन चालको, बुलेट पर तेज आवाज वाले साइलेंसर लगाकर चलने वाले वाहन चालक, तीन सवारी चलने वाले वाहन चालक, बाइक पर स्टंट करने वाले वाहन चालक, लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले वाहन चालक, नशा कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सख्त से सख्त चलानी कार्यवाही करने कहते हुए, शहर के व्यस्ततम इलाको का विशेष रूप से ध्यान रखते हुए यातायात पुलिस के अधिकारी जवान ड्यूटी पर तैनात करने, प्रतिदिन शाम के पश्चात ड्रंक एंड ड्राइव की अधिक से अधिक कार्यवाही करने, शहर के उन स्थानों का चयन करें जहां अवैध तरीके से वाहन पार्किंग किया जाता है। जिससे आवागमन करने वाले राहगीरों को समस्या का सामना करना पड़ता है, ऐसे स्थान पर नो पार्किंग का बोर्ड लगायें तथा नो पार्किंग पर वाहन पार्क करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही करने सक्त निर्देश दिया गया है।
यातायात शाखा कबीरधाम प्रभारी रक्षित निरीक्षक श्री महेश्वर सिंह के द्वारा जानकारी दिया गया, कि कबीरधाम पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जिले में बढ़ते वाहनों के दबाव व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर अपने साथ-साथ अन्य निर्दोष व्यक्ति के जीवन से खिलवाड़ करने वाले लापरवाह वाहन चालकों पर अंकुश लगाकर शहर में आने जाने वाले ग्रामीण अन्य राहगीरों/ शहर वासियों को सुगम यातायात व्यवस्था प्रदान करने हेतु मीटिंग लेकर यातायात पुलिस टीम को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं। जिले के यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने यातायात प्रभारी द्वारा समस्त टू व्हीलर, फोर व्हीलर, छोटे बड़े माल वाहक वाहन चालकों को यातायात पुलिस कबीरधाम का सहयोग करने यातायात के नियमों का पालन करने अपील करते हुए लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सख्त से सख्त चालानी कार्यवाही करने कहा गया