कवर्धा उपमुख्यमंत्री ग्राम खड़ौदाखुर्द और रबेली में आयोजित जनसंपर्क कार्यक्रम में हुए शामिल, राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में...
कवर्धा
उपमुख्यमंत्री ग्राम खड़ौदाखुर्द और रबेली में आयोजित जनसंपर्क कार्यक्रम में हुए शामिल, राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में दी जानकारी
ग्रामवासियों ने उपमुख्यमंत्री का किया आत्मीय स्वागत
कवर्धा, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के कवर्धा विकासखंड के ग्राम खड़ौदा खुर्द और रबेली में प्रथम आगमन पर ग्रामवासियों ने पटाखे फोड़कर, तिलक लगाकर आत्मीय स्वागत किया। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा आज अपने प्रवास के दौरान ग्राम खड़ौदा के बाजार चौक में आयोजित जनसंपर्क कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर ग्रामीणों, क्षेत्रवासियों, युवाओं और महिलाओं से बातचीत कर हालचाल जाना। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने ग्रामीणों की मांग पर मदनपुर स्कूल और खड़ौदा स्कूल में विद्यार्थियों के लिए पेयजल व्यवस्था को विशेष ध्यान में रखते हुए हैण्डपम्प खनन और खड़ौदा में बिजली लाइन विस्तार के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने ग्राम रवेली में यज्ञ स्थल में मंच के लिए 2 लाख, शनिदेव प्रागण के बाउंड्रीवाल के लिए 7 लाख, संस्कृति मंच के लिए 2 लाख रूपए की घोषणा की। उन्होंने राज्य सरकार के काम काज और योजनाओ की जानकारी दी।
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार मोदी की गारन्टी को पूरा कर रही है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में 18 लाख परिवार को प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृत दी। उन्होंने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर किसानों से प्रति एकड़ अधिकतम 21 क्विंटल धान 3100 रूपए में खरीदी किया जा रहा है। राशनकार्डधारी परिवारों को अगले 5 साल तक निःशुल्क खाद्यान्न वितरण किया जाएगा। इससे 67 लाख 92 हजार 153 परिवार लाभान्वित होंगे। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (पीएससी) भर्ती मामले की सीबीआई जांच कराने का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष पटेल, श्री कैलाश चंद्रवंशी, श्री निर्मल द्धिवेदी, श्री ईश्वरी साहू, पार्षद श्री रिंकेश वैष्णव, श्री खिलेश्वर साहू, श्री अमर कुर्रे, श्री सनत साहू, श्री रामकुमार ठाकुर, श्री मयंक गुप्ता, श्री हेमचंद चंद्रवंशी, श्री सोनू ठाकुर सहित जनप्रतिनिधि, ग्रामवासी उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ के निवासियों को कराएंगे राम जन्मभूमि का दर्शन
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने बताया कि भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को की जाएगी। छत्तसीगढ़ के निवासी राम जन्मभूमि की दर्शन कर सके इसके लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने राम लला दर्शन कराने के लिए अयोध्या ले जाने की घोषणा की है। इसके लिए शासन द्वारा राम लला दर्शन योजना की शुरूआत की गई है। इस योजना के तहत साल में 20 हजार यात्रियों को अयोध्या ले जाया जाएगा। प्रथम चरण में 55 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन सभी नागरिक दिपावली तरह अपने घरों में दीपक जलाकर रौशन करें। इसके साथ ही सभी मंदिरों और शासकीय भवनों में भी लाईट से रौशन किया जाएगा।