भिलाई. असल बात न्यूज़. सेंट थॉमस महाविद्यालय, रुआबांधा भिलाई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रेरणा स्त्रोत...
भिलाई.
असल बात न्यूज़.
सेंट थॉमस महाविद्यालय, रुआबांधा भिलाई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रेरणा स्त्रोत एवं युवा शक्ति के अमर प्रचारक स्वामी विवेकानंद जी की 161वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया.
सर्वप्रथम महाविद्यालय के रासेयो कार्यक्रम अधिकारी महेंद्र इखार ने सभी को युवा दिवस की शुभकामनायें दीl स्वयंसेवक खोमेंद्र साहू और स्वयंसेविका धृति वैष्णव ने स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर अपने विचार व्यक्त किये | महाविद्यालय के मैनेजर बिशप हिस ग्रेस एलेक्सीओस मार यूसेबिओस एवं महाविद्यालय के प्रशासक रेवरेंट फादर डॉ जोशी वर्गीस ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की सराहना की| महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम. जी. रोईमोन ने सभी छात्रों को स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शो पर चलने के लिए प्रेरित किया एवं सभी स्वयंसेवकों को युवा संगठन की शपथ दिलाई.
इस कार्यक्रम के अवसर पर महाविद्यालय की आईक्यूएसी संयोजक डॉ देबजानी मुख़र्जी, प्रबंधन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सुसन अब्राहम, खेल अधिकारी श्री कैलाश नारायण वर्मा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित थे|