Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


स्वरूपानंद महाविद्यालय युवा उत्सव में पोस्टर, मेहंदी, रंगोली एवम कोलाज प्रतियोगिता का आयोजन

  भिलाई। असल बात न्यूज़।।    स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में युवा उत्सव के द्वितीय दिवस रंगोली, मेहंदी, पोस्टर एवं कोलाज प्रत...

Also Read

 भिलाई।

असल बात न्यूज़।।   

स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में युवा उत्सव के द्वितीय दिवस रंगोली, मेहंदी, पोस्टर एवं कोलाज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमे विद्यार्थियों ने अनाज से मनभावन रंगोली बनाई। राम और सीता को अपनी रंगोली का आधार बनाया वही किसी ने अल्पना रंगोली के द्वारा श्रीकृष्ण को महाभारत युद्ध में रथ का चक्र उठाए हुए दिखाया वही मेहंदी से दोनो हाथो में अपनी कल्पना को बारीकियों से सजाया। 

कोलाज में विद्यार्थियों ने बालिका शिक्षा एवं घरेलु हिंसा विषय पर बालिका शिक्षा के महत्व एवं महिलाओ पर होने वाले उत्पीड़न को पत्रिकाओ के कटिंग के माध्यम से उकेरा एवं महिला उत्पीड़न सम्बन्धी कानूनों की जानकारी दी।

पोस्टर प्रतियोगिता में अमृतकाल के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए भारतीय युवाओं की भूमिका की रणनीति बनाना विषय पर विद्यार्थियों ने अपनी कल्पना के इंद्रधनुषी रंग बिखेरे। आजादी के पचहतर साल पुरे हो चुके शेष पच्चीस सालो में देश को महान और हर क्षेत्र में नम्बर एक बनाने की कल्पना को अपने रंगों में संजोया।

महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा एवं प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला ने युवा उत्सव आयोजन की सराहना करते हुए विजयी प्रतिभागियो को बधाई दी एवं कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को मंच मिलता है जिससे वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन न केवल महाविद्यालयीन स्तर पर करते है बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी कर सकते है।

कार्यक्रम प्रभारी डॉ. पूनम शुक्ला, शिक्षा विभाग, स. प्रा. श्रीमती कामिनी वर्मा, गणित डॉ. सुनीता वर्मा, विभागाध्यक्ष हिंदी, स.प्रा. दीपाली किंगरानी, वाणिज्य, डॉ. शमा ए बैग, विभागाध्यक्ष माइक्रोबायोलॉजी एवं डॉ. नीना बागची, विभागाध्यक्ष वनस्पतिशास्त्र थे।

चयनित विद्यार्थियों के नाम इस प्रकार है- मेहंदी- महिमा सिन्हा, बीएड व् रंगोली- अनुष्का यादव, बीबीए प्रथम सेमेस्टर। कोलाज प्रतियोगिता- रश्मि बीकॉम प्रथम वर्ष। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में - केशर पटेल बीएससी तृतीय वर्ष।  

निर्णायक डॉ. पूनम निकुंभ, विभागाध्यक्ष शिक्षा विभाग, डॉ. शमा अफरोज बैग, विभागाध्यक्ष माइक्रोबायोलॉजी, स. प्रा. खुशबू पाठक, विभागाध्यक्ष प्रबंधन, स. प्रा. श्रीमती उषा साहू, शिक्षा विभाग, डॉ. मीना मिश्रा, विभागाध्यक्ष गणित, श्रीमती खुशबू पाठक, विभागाध्यक्ष प्रबंधन रही। 

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं सभी प्राधयापको ने कार्यक्रम आयोजन में सराहनीय योगदान दिया।