कृषि,कबीरधाम उप संचालक कृषि, कबीरधाम के मार्गदर्शन में कृषि विभाग के जिला स्तरीय उर्वरक निरीक्षक दल द्वारा दिनांक 19.12.2023 को कुण्डा...
कृषि,कबीरधाम
उप संचालक कृषि, कबीरधाम के मार्गदर्शन में कृषि विभाग के जिला स्तरीय उर्वरक निरीक्षक दल द्वारा दिनांक 19.12.2023 को कुण्डा में औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें विकासखंड-पंडरिया के ग्राम-कुण्डा अंतर्गत तहसील कार्यालय के पीछे पुराने शराब दुकान के गोदाम परिसर में 544 बोरी डीएपी खाद के बोरी अवैध रूप से भंडारित पायी गई, प्राप्त बोरी में मिनरल ग्रेन्यूल्स अंकित होना पाया गया है। आस-पास पता करने के उपरांत भंडारित खाद के मालिक का पता नही चलने पर उक्त खाद का अवैध परिवहन एवं विक्रय रोकने के लिए उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 खंड 28 (1) (D) के अंतर्गत समस्त भंडारित उर्वरकों को संबंधित परिसर में ही जब्ती करते हुये गोदाम को सील बंद किया गया है तथा थाना प्रभारी, कुण्डा, जिला-कबीरधाम को भी की गई कार्यवाही के संबंध में सूचित किया गया है। अवैध रूप से भंडारित उर्वरकों पर भविष्य में भी लगातार कृषि विभाग द्वारा इसी प्रकार की कार्यवाही की जावेगी।