नई दिल्ली। नई दिल्ली के चाणक्यपुरी डिप्लोमैटिक एन्कलेव स्थित इजरायली दूतावास के पास मंगलवार शाम को एक विस्फोट हुआ था. इस विस्फोट में किस...
नई दिल्ली। नई दिल्ली के चाणक्यपुरी डिप्लोमैटिक एन्कलेव स्थित इजरायली दूतावास के पास मंगलवार शाम को एक विस्फोट हुआ था. इस विस्फोट में किसी के हताहत होने या नुकसान की खबर नहीं है. इजरायल सरकार ने इस धमाके के मद्देनजर भारत में रह रहे अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है.इजरायली राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने भारत में रह रहे अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि नई दिल्ली में दूतावास के पास हुआ विस्फोट एक संभावित आतंकी हमला था. इजरायली दूतावास के प्रवक्ता गाइ नीर के अनुसार, शाम करीब 6 बजे दूतावास के पास एक विस्फोट हुआ था. दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है.एडवाजरी में इजरायली नागरिकों को चेतावनी दी गई है कि वे भीड़-भाड़ वाले स्थान, जैसे- मॉल और बाजार जाने से बचें. इसके अलावा, इजरायली नागरिक उन जगहों पर भी जाने से बचें जिसे यहूदियों और इजरायलियों की जगह के रूप में जाना जाता हो. साथ ही रेस्तरां, होटल, पब और सार्वजनिक स्थानों में सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
पहली बार नहीं बनाया गया है निशाना
यह पहली बार नहीं है जब इजरायली दूतावास को भारत में निशाना बनाया गया है. इससे पहले भी नई दिल्ली में इजरायली दूतावास और उसके कर्मचारियों पर हमले हो चुके हैं. साल 2021 में इजरायली दूतावास के बाहर हुए एक विस्फोट में कारें क्षतिग्रस्त हो गईं थीं. इससे पहले फरवरी 2012 में दूतावास पर हुए हमले में इजरायल के एक सुरक्षाकर्मी की पत्नी घायल हो गई थी.
दिल्ली पुलिस कर रही धमाके की जांच
अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विस्फोट हुआ किस चीज में है. पुलिस को विस्फोट के कोई अवशेष नहीं मिले हैं. केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान में तैनात एक गार्ड ने एजेंसी को बताया कि उसने तेज आवाज सुनी और ग्रीन बेल्ट क्षेत्र में एक पेड़ से धुआं निकलता देखा. दूतावास के पास स्थित केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान के बाहर ग्रीन बेल्ट क्षेत्र में हुए विस्फोट हुआ था.