कबीरधाम,कवर्धा 1.जांच छापों की संख्या-01 2 . कायम प्रकरण -01 3.जप्त मदिरा- 5.4बल्क लीटर ( छग राज्य निर्मित ड्यूटी पेड देशी मदिरा प्लेन ...
कबीरधाम,कवर्धा
1.जांच छापों की संख्या-01
2 . कायम प्रकरण -01
3.जप्त मदिरा- 5.4बल्क लीटर ( छग राज्य निर्मित ड्यूटी पेड देशी मदिरा प्लेन )
4.गिरफ्तार आरोपी-01
5. गैर जमानती प्रकरण-1 धारा-34(1) क, ,34(2), एवं 59(क ),
सचिव सह आबकारी आयुक्त एवम प्रबंध संचालक श्री महादेव कावरे के निर्देश के तारतम्य में कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे, जिला आबकारी आधिकारी जिला-कबीरधाम श्रीमती आशा सिंह के मार्ग दर्शन में दिनांक 26-12-2023को प्राप्त सूचना के आधार पर समयाभाव तथा माल की अफरा तफरी की आशंका में बिना सर्च वारंट प्राप्त किए मय आबकारी स्टाफ ग्राम सोनपुरी थाना पिपरिया पहुचकर,
आरोपी (1) रोहिणी सिन्हा पति भुवनेश्वर सिन्हा, उम्र-33वर्ष, जाति- कलार , निवासी- सोनपुरी , थाना- पिपरिया ,जिला कवर्धा के आधिपत्य मकान की तलाशी लेने पर एक प्लास्टिक के थैले में भरकर रखे बोरी में 30 नग पाव कुल मात्रा 5.4 बल्क लीटर देशी मदिरा प्लेन का अवैध रूप से धारण करना पाया गया।
जिसे मौके पर उक्त मदिरा को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क ,34(2), एवं 59 (क) के तहत दंडनीय गैरजमानतीय अपराध होने पर प्रकरण कायम किया गया |
कार्यवाही के दौरान गीता साहू आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त कवर्धा एवं आबकारी आरक्षक अमर पिल्ले ,विद्या सिंह परमार,कमल मेश्राम ,नगर सैनिक शेखर नाथ योगी ,सुरेखा भारती,भावना मेरावी, वाहन चालक देवराज उपस्थित रहे