भिलाई। असल बात न्यूज़।। इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर कॉलेज वैशाली नगर भिलाई में " लैंगिक संवेदनशीलता तथा समान अवसर" कार्यक...
भिलाई।
असल बात न्यूज़।।
इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर कॉलेज वैशाली नगर भिलाई में " लैंगिक संवेदनशीलता तथा समान अवसर" कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl इस कार्यक्रम की प्रमुख वक्ता श्रीमती संगीता नवीन तिवारी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ,फास्ट ट्रैक कोड पोस्को एवं श्रीमती सरिता दास अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ,फास्ट ट्रैक कोड पोस्को रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत से हुआ l सभी अतिथियों को पौधे दे कर सम्मानित किया गया l तत्पश्चात वक्ता श्रीमती संगीता नवीन तिवारी जी द्वारा लैंगिक संवेदनशीलता पर प्रकाश डालते हुए समानता की सोच का विकास करने की बात कही एवं इसकी शुरूआत स्वयं द्वारा करने को कही l श्रीमती सरिता दास ने पोस्को को विस्तार से समझाया एवं कोर्ट के प्रारंभ से अंतिम कार्य प्रणाली पर विशेष प्रकाश डाला l उन्होंने विभिन्न अधिकारों तथा सुरक्षा नियम को भी समझाया विशेषकर बालिकाओं और महिलाओं को सुरक्षा व अधिकार का नियम बताते हुए "विशाखा गाइडलाइंस"पर भी प्रकाश डाला। इसके बाद महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती डॉक्टर अलका मेश्राम जी ने महिलाओं के परवरिश में नई दिशा तथा नई सोच की पहल करने एवं समानता की भावना को अपने परिवार से शुरूआत करने की बात कही । कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती कौशल्या शास्त्री जी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कृष्णावेणी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट एनसीसी स्वयं सेवको के साथ 70 छात्रों को छात्रों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य श्रीमती डॉक्टर अलका मेश्राम जी ,कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती कौशल्या शास्त्री ,प्रो श्रीमती डॉक्टर किरण रामटेके ,प्रो अमृतेश शुक्ला, प्रो श्रीमती डॉक्टर चांदनी मरकाम तथा प्रो महेश कुमार अलेंद्र उपस्थित रहे।


"
"
" alt="" />
" alt="" />


