Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

नकली डी.ई.एफ. यूरिया के बाल्टी में असली टाटा डी.ई.एफ. का लोगो स्टीकर लगाकर विक्रय करने वाले 02 दुकान संचालकों पर कार्यवाही

रायपुर। असल बात न्यूज़।।    यहां मंदिर हसौद में नकली डी ई एफ यूरिया बेचने का मामला सामने आया है। मामले में दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं रात ...

Also Read

रायपुर।

असल बात न्यूज़।।   

यहां मंदिर हसौद में नकली डी ई एफ यूरिया बेचने का मामला सामने आया है। मामले में दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं

रात की जानकारी के अनुसार प्रार्थी राजेश रविदास ने थाना मंदिर हसौद में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ई.आई.पी.आर. लिमिटेड कंपनी का पावर ऑफ अटार्नी होल्डर प्राप्त है तथा टाटा कंपनी के नकली डी.ई.एफ. यूरिया की पहचान करने का प्रशिक्षण प्राप्त है, कि थाना मंदिर हसौद क्षेत्र के अंतर्गत गुजरा चौक स्थित शिवम यूरिया पानी एवं इंजन ऑयल तथा मां लक्ष्मी टेंकर पार्ट्स मंदिर हसौद के संचालकों द्वारा नकली डी.ई.एफ. यूरिया के बाल्टी में असली टाटा डी.ई.एफ. का लोगो स्टीकर लगाकर यूरिया विक्रय किया जा रहा है। 

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी मंदिर हसौद के नेतृत्व मंे थाना मंदिर हसौद पुलिस की टीम द्वारा प्रार्थी के साथ थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत गुजरा चौक स्थित  शिवम यूरिया पानी एवं इंजन ऑयल तथा मां लक्ष्मी टेंकर पार्ट्स दुकान में रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान दुकानों में रखें डी.ई.एफ. यूरिया को चेक करने पर यूरिया नकली होना पाया गया। इस प्रकार उक्त दुकान के संचालकों द्वारा 20-20 लीटर नकली टाटा डी.ई.एफ. यूरिया के बाल्टी में असली टाटा डी.ई.एफ. यूरिया का लोगो स्टीकर चस्पा कर विक्रय करना स्वीकार किया गया। जिस पर दोनों व्यक्तियों के कब्जे से 20 - 20 लीटर वाली बाल्टी के कुल 26 बाल्टी नकली टाटा जैनुयन यूरिया जुमला कीमती लगभग 34,450/- रूपये जप्त कर दोनों व्यक्तियों के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 699/23 धारा 63 कॉपी राईट एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।  


*गिरफ्तार आरोपी*


*01. कुबेर साहू पिता घनश्याम साहू उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम कुकरा थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर।*


*02. अभिषेक पाण्डेय पिता दिग्विजय पाण्डेय उम्र 26 साल निवासी बालाजी कालोनी मंदिर हसौद थाना मंदिर हसौद रायपुर