Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


नगर पालिका परिषद नारायणपुर के निष्क्रियता के चलते दीनदयाल कॉलोनी के वार्डवासी अधूरे निर्माण और गंदगी जैसी अनेकों समस्याओं से जूझ रहे

  नारायणपुर।  पूरे भारत में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है तो वहीं छत्तीसगढ़ के नगर पालिका परिषद नारायणपुर के...

Also Read

 नारायणपुर। पूरे भारत में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है तो वहीं छत्तीसगढ़ के नगर पालिका परिषद नारायणपुर के निष्क्रियता के चलते दीनदयाल कॉलोनी के वार्डवासी अधूरे निर्माण और गंदगी जैसी अनेकों समस्याओं से जूझ रहे हैं.

दरअसल, मामल अटल आवास-दीनदयाल कालोनी नारायणपुर का है. जहां वार्डवासियों का आरोप है कि लगभग पिछले डेढ़ माह से नगर पालिका परिषद द्वारा कॉलोनी में नाली और पुल का जीर्णोद्धार करने के नाम पर गड्डा खोदकर छोड़ दिया गया है. जिसके कारण मार्ग अवरुद्ध है और लोगों को घूमकर आना-जाना पड़ता है. साथ ही अपूर्ण नाली में गंदा पानी भरा हुआ है. जिससे आस पास दुर्गंध फैला रहता है. गंदगी के कारण कीड़े- मकोड़े और मच्छर से वार्डवासी जूझ रहे हैं.वार्डवासियों ने कहा कई दफा बच्चे खेलते खलते गड्ढे में गिर जाते हैं. परन्तु पालिका बड़ा हादसा होने का इंतजार कर रहा है. वार्डवासियों ने लिखित और मौखिक रूप से सीएमओ को समस्याओं से अवगत कराया है. लेकिन अधुरे कार्य को पूर्ण करने के बजाय उल्टा उन्हें नोटिस थमा दिया गया है.इस पूरे मामले पर सीएमओ नारायणपुर, आशीष कोर्राम ने कहा कि अटल आवास और दीनदयाल कॉलोनी बीते कुछ माह पहले ही हाउसिंग बोर्ड के द्वारा नगर पालिका परिषद को हैंडओवर किया गया है और हम धीरे-धीरे वार्ड वार्डवासियों के नाली और सड़क के समस्यओं का समाधान कर रहें. नाली निर्माण कार्य पारम्भ किया गया था परन्तु कुछ जगह वार्डवासियों द्वारा अतिक्रमण किया गया. जिसके कारण कार्य बंद हैं. हमने 19 लोगों को नोटिस जारी किया है, अतिक्रमण हटने के बाद कार्य पुनः पारम्भ हो जाएगा.