Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


विशेष सचिव महादेव कावरे के आबकारी विभाग में जिम्मेदारी संभालने के बाद ताबड़तोड़ कार्रवाई,बलौदा बाजार में 160 लीटर,कोरिया ज़िले में 159 लीटर शराब जप्त

  छत्तीसगढ़।  असल बात न्यूज़।।    छत्तीसगढ़ राज्य में शराब के अवैध परिवहन, संग्रहण और निर्माण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। विशेष स...

Also Read

 छत्तीसगढ़।

 असल बात न्यूज़।।   

छत्तीसगढ़ राज्य में शराब के अवैध परिवहन, संग्रहण और निर्माण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। विशेष सचिव महादेव कांवरे के विभाग में जिम्मेदारी संभालने के बाद यह कार्रवाई और तेज नजर आ रही है। विभाग के द्वारा ऐसी ही कार्रवाई करते हुए बलौदा बाजार जिले में 160 लीटर और कोरिया जिले में 159 लीटर शराब जप्त किया गया है। बैकुंठपुर के जंगल में 159 लीटर महुआ शराब जप्त की गई जिसे कोई वहां छोड़कर फरार हो गया था।पूरे मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

विशेष सचिव सह आबकारी आयुक्त श्री महादेव कावरे के  निर्देशनुसार  उपायुक्त विजय सेन शर्मा  के निर्देश व जिला आबकारी अधिकारी  गजेन्द्र सिंह  के विशेष मार्गदर्शन में जिला कोरिया मनेन्द्रगढ़ छत्तीसगढ़  में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही की गई। यहां दो मामलों में कार्रवाई करने में सफलता मिली है। जिसमे कुल  - 159.0 लीटर महुआ शराब जप्त की गई है जिसकी कीमत लगभग  60990/- बताई गई है। एक मामले में थाना चरचा में प्रकरण कायम किया गया है।जहां आरोपी सीता आ० हंस कुमार , रजवार ,उम्र 39 वर्ष साकिन खरवत से 04 लीटर महुआ शराब व 70 किग्रा महुआ लाहन जप्ति किए जाने की जानकारी मिली है। इस जिले में दूसरे मामले में फाटपानी थाना बैकुंठपुर के जंगल में 155 लीटर महुआ शराब तथा लगभग 500 किग्रा महुआ लाहन लावारिस हालत में बरामद किया गया। आरोपी की पतासाजी की जा रही है। 

उक्त कार्यवाही मे सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती सपना सिन्हा व परि०आबकारी उप निरीक्षक   श्री शिवेन्द्र मराबी व आबकारी स्टाफ कोरिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

आबकारी विभाग बलोदाबाजार के द्वारा की गई कार्यवाही में आबकारी वृत्त पलारी में धारा - 34(2), 34(1)(च) आबकारी एक्ट के अंतर्गत अपराध कायम किया गया है।इस प्रकरण में  हाथ भट्टी निर्मित 160 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई है।

आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि ग्राम खैरी में नाला के किनारे भारी मात्रा में अवैध तरीके से महुआ शराब  का निर्माण किया जा रहा है l सूचना मिलने पर  टीम के साथ  ग्राम खैरी में पहुंचे वहां नाला के किनारे झाड़ियों में 6 सफेद रंग के प्लास्टिक के  जरीकेन (प्रत्येक क्षमता 20.0 लीटर ) में 120. 0 लीटर एवम पॉलिथीन की झिल्लियों मे भरा लगभग  40. 0 लीटर, कुल मात्रा =160. 0 लीटर कच्ची महुआ शराब को  जब्त किया गया l तथा 55 प्लास्टिक बोरियां में महुआ लाहन (प्रत्येक क्षमता 40 कि. ग्रा) कुल मात्रा =2200 किलोग्राम लाहन का मौके पर नष्टीकरण किया गया। अज्ञात आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम धारा 34(1)(च), 34(2) का  प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।

आबकारी आयुक्त सह सचिव श्री महादेव कावरे के निर्देश के तारतम्य में उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता रायपुर श्री अनिमेष नेताम एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री एल के गायकवाड़ जिला बलौदाबाजार के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।

 उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक  विपिन पाठक , मनराखन नेताम  जैलेश सिंह एवम आबकारी प्रधान आरक्षक मिर्जा जफर बेग, सूर्यकांत वर्मा, मदन लाल ध्रुव नगर सैनिक दुर्गा ध्रुव, दुर्गेशवरि कुर्रे का योगदान रहा।